अहमदाबाद। गुजरात में सत्तारूढ़ भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और कच्छ जिले के अब्डासा के पूर्व विधायक जयंती भानुशाली (54) की आज संदिग्ध परिस्थितियो में एक चलती ट्रेन के एसी फर्स्ट कोच में गोली मार कर हत्या कर दी गई।
भानुशाली को पिछले साल जुलाई माह में उपाध्यक्ष पद से उस समय इस्तीफा देना पड़ा था जब सूरत की 21 वर्षीय एक तलाकशुदा महिला ने उन पर दुष्कर्म और यौन उत्पीड़न का आरोप लगा दिया था। हालांकि बाद में उसने अपने आरोप वापस ले लिए थे और हाई कोर्ट ने यह मामला समाप्त कर दिया था।
पुलिस ने बताया कि भानुशाली भुज से मुंबई जाने वाली सयाजीनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के प्रथम श्रेणी के वातानुकूलित कोच एच वन में अहमदाबाद आ रहे थे। गाड़ी जब मध्य रात्रि के बाद करीब डेढ़ बजे से दो बचे के बीच मोरबी जिले के मियाना स्टेशन पहुंची तो उनके साथ यात्रा कर रहे एक अन्य यात्री ने टीटीई को बताया कि दो लोगों ने भानुशाली को गोली मार दी। हालांकि उनकी अपनी रिवाल्वर भी घटनास्थल पर पाई गई है।
पुलिस ने उक्त यात्री को भी रोक लिया है। कोच को शव सहित अहमदाबाद में ट्रेन से अलग कर उसकी एफएसएल जांच की जा रही है। पुलिस की एक अन्य टीम मियाना में भी पड़ताल कर रही है।