अजमेर। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश महामंत्री एवं राजसमंद से सांसद दीया कुमारी ने 28 अगस्त से 4 सितंबर तक आयोजित हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत शनिवार को सत्तासीन कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा।
पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि रविवार से बिजली संकट को लेकर प्रदेशभर में आंदोलन की शुरुआत होगी। मंडल, उपखण्ड, तहसील सहित जिला स्तर पर ज्ञापन दिए जाएंगे।
बेरोजगारी, कोरोना महामारी के बढ़ते मरीजों, पेट्रोल व डीजल की कीमतों में इजाफा, बिजली के बिलों में सरचार्ज, पानी, किसान सहित अन्य मुद्दों पर कांग्रेस सरकार को घेरते हुए सांसद ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता हासिल करने के लिए जो वादे किए अब वह उन्हें पूरा नहीं कर रही। सरकार की वादाखिलाफी से आमजन में रोष है।
उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तंज कसते हुए कहा कि ये सरकार खुद को बचाने के लिए फाइव स्टार होटल में यहां से वहां ठहरती रही और जनता परेशान होती रही। महामंत्री दीया कुमारी ने बताया कि बिजली की मांगों को लेकर हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत मंडल, उपखण्ड, तहसील सहित जिला स्तर पर ज्ञापन दिया जाएगा, 28 से 4 तक कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमे सभी नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे ।