बेंगलूरु। भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में गिरफ्तार हुई अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी पार्टी की सदस्य नहीं है और उसका भाजपा से कोई लेना-देना नहीं है।
भाजपा की कर्नाटक इकाई ने रविवार को एक वक्तव्य जारी कर यह स्पष्टीकरण दिया। वक्तव्य के मुताबिक रागिनी ने 2019 में पार्टी की ओर से चुनाव प्रचार में खुद से हिस्सा लिया था और उनके निजी मामलों पर पार्टी कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती है।
पुलिस ने शुक्रवार को मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में रागिनी काे गिरफ्तार किया था। भाजपा ने कहा कि अभिनेत्री को कभी भी पार्टी की ओर से किसी प्रकार का कोई चुनाव कार्य नहीं सौंपा गया है।