श्रीनगर। भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को कश्मीर के 73वें विलय दिवस के मौके पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जम्मू-कश्मीर तिरंगा कार रैली निकाली।
उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के महाराजा हरि सिंह ने 26 अक्टूबर 1947 को अपनी रियायत के भारत में विलय करने को लेकर हुए समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।
इससे पहले श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराने की कोशिश करने वाले कुपवाड़ा के भाजपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। श्रीनगर में सुबह से ही सभी दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे।
पार्टी उपाध्यक्ष सोफी यूसुफ तथा प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता टैगोर हॉल में इकट्ठा हुए। यहां किसी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुबह से ही भारी संख्या में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों तथा राज्य पुलिस के जवानों को भारी संख्या में तैनात किया गया था।
राष्ट्रीय ध्वज लगे वाहनों को कड़ी सुरक्षा के बीच गुपकर रोड से होते हुए प्रसिद्ध डल झील के किनारे स्थित एसके इंटरनेशनल कनवेंशन काम्प्लेक्स के लिए रवाना किया गया।
श्रीनगर में तिरंगा झंडा फहराने का प्रयास, हिरासत में लिए गए भाजपा कार्यकर्ता