Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सत्ता के नशे में चूर भाजपा फैला रही है उन्माद: राहुल गांधी
होम Delhi सत्ता के नशे में चूर भाजपा फैला रही है उन्माद: राहुल गांधी

सत्ता के नशे में चूर भाजपा फैला रही है उन्माद: राहुल गांधी

0
सत्ता के नशे में चूर भाजपा फैला रही है उन्माद: राहुल गांधी
BJP is spreading into a drunken mania: Rahul Gandhi
BJP is spreading into a drunken mania: Rahul Gandhi
BJP is spreading into a drunken mania: Rahul Gandhi

नयी दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) कार्यकर्ताओं की भीड़ द्वारा किए जा रहे कथित हमलों पर अाज तंज कसते हुए कहा कि सत्ता में नशे में चूर पार्टी उन्माद फैला रही है।

गांधी ने एक ट्वीट करते हुए एक पहेली के माध्यम से भाजपा को आड़े हाथो लेते हुए कहा“ मैं सत्ता की पंक्ति में सबसे अग्रणी स्थान पर खड़े ताकतवर व्यक्ति के सामने नत मस्तक हूं। मेरे लिए एक व्यक्ति की ताकत और सत्ता सबसे अधिक महत्वपूर्ण है। मैं सत्ता को बनाए रखने के लिए घृणा और भय का इस्तेमाल करता हूं और जो सबसे कमजोर हैं उन्हें बाहर का रास्ता दिखाता हूं तथा उन्हें कुचल देता हूंं। मैं अपने लिए लोगों की उपयाेगिता के आधार पर उनके इस्तेमाल को तबज्जो देता हूं । मैं कौन हूं?”

उन्होंने सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश पर कल झारखंड के पाकुड में भीड़ के किए गए बर्बर हमले की जोरदार निंदा की और उन पर किए गए हमले की टेलीविजन तस्वीरें भी पोस्ट की।