नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने संसद के दोनों सदनों में अपने सदस्यों के लिए मंगलवार एवं बुधवार के लिए व्हिप जारी किया है।
पार्टी सूत्रों के अनुसार लोकसभा के सदस्यों के लिए मंगलवार तथा राज्यसभा के सदस्यों के लिए मंगलवार एवं बुधवार का व्हिप जारी किया गया है।
लोकसभा में सोमवार को सामाजिक और शैक्षिक रूप से पिछड़े वर्गों की पहचान करने के लिए राज्यों की शक्ति को बहाल करने की मांग वाले संविधान के 127वें संशोधन विधेयक 2021 को पेश किया गया है जिस पर मंगलवार को चर्चा होगी।
लोकसभा में इस विधेयक के पारित होने के बाद इसे राज्यसभा में पेश किया जाएगा। लोकसभा में भाजपा के 301 तथा राज्यसभा में 94 सांसद हैं।