मऊ। पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी एंबुलेंस प्रकरण में मऊ में स्त्री रोग विशेषज्ञ डा अलका राय और उनके भाई को बाराबंकी पुलिस ने मंगलवार सुबह यहां गिरफ्तार कर लिया।
मुख्तार अंसारी एंबुलेंस प्रकरण मामले में सभी आरोपियों पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की गई है। एम्बुलेंस कांड में पूर्व में लगभग आठ माह जेल की सजा काट चुकी मऊ की महिला व स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अलका राय और उनके भाई शेषनाथ राय को मंगलवार भोर बाराबंकी पुलिस में हिरासत में ले लिया। दोनों को बाराबंकी ले जाया गया है।
सोमवार को डा. राय ने मीडिया को दिए बयान में अपनी गिरफ्तारी की आशंका जताई थी और कहा था कि उन्हें नाहक ही फंसाया जा रहा है। बात करते करते उनकी आंखों में आंसू छलक उठे।
डॉ अलका राय ने खुद को बेकसूर बताया और कहा कि वह आठ महीने जेल में रह करके आई हैं। वह भी उस प्रकरण में जिसके बारे में उन्हें कुछ नहीं पता है। जिस एंबुलेंस के लिए उन्हें जेल में रखा गया, उसकी जानकारी भी नहीं थी कि ऐसा कोई एंबुलेंस है।
उन्होंने कहा कि न ही बाराबंकी में उनका कोई हॉस्पिटल था और ना ही मेरा बाराबंकी से कोई नाता है। पिछले दो महीने से वह अपनी जिंदगी को पटरी पर लाने की कोशिश कर रही हैं। पहले 420 का मुकदमा लगा और अब गैंगस्टर एक्ट लगा दिया गया है।