Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
BJP leader Anil Saumitra post on Mahatma Gandhi was father of Pakistan - भाजपा नेता अनिल सौमित्र ने बताया महात्मा गांधी को 'पाकिस्तान का राष्ट्रपिता' - Sabguru News
होम Madhya Pradesh Bhopal भाजपा नेता अनिल सौमित्र ने बताया महात्मा गांधी को ‘पाकिस्तान का राष्ट्रपिता’

भाजपा नेता अनिल सौमित्र ने बताया महात्मा गांधी को ‘पाकिस्तान का राष्ट्रपिता’

0
भाजपा नेता अनिल सौमित्र ने बताया महात्मा गांधी को ‘पाकिस्तान का राष्ट्रपिता’
BJP leader Anil Saumitra post on Mahatma Gandhi was father of Pakistan
BJP leader Anil Saumitra post on Mahatma Gandhi was father of Pakistan
BJP leader Anil Saumitra post on Mahatma Gandhi was father of Pakistan

भोपाल। मध्यप्रदेश की भोपाल संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी प्रज्ञा सिंह ठाकुर द्वारा नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताए जाने का विवाद अभी पूरी तरह शांत भी नहीं हो पाया था कि पार्टी के एक और नेता ने महात्मा गांधी को ‘पाकिस्तान का राष्ट्रपिता’ बता कर एक नए विवाद को हवा दे दी है।

पार्टी की मध्यप्रदेश इकाई के मीडिया विभाग संपर्क प्रमुख अनिल सौमित्र ने फेसबुक पर की गई अपनी पोस्ट में बिना किसी का नाम लिए कहा कि राष्ट्रपिता थे, लेकिन पाकिस्तान राष्ट्र के। भारत राष्ट्र में तो उनके जैसे करोड़ों पुत्र हुए। कुछ लायक तो कुछ नालायक।

इस बारे में सौमित्र ने हालांकि बाद में कहा कि ये उनके व्यक्तिगत विचार हैं और इनका पार्टी के दायित्व से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने दावा किया कि वे महात्मा गांधी के विचारों के अध्येता हैं और अध्ययन करते हुए कई विचार आते हैं। उन्होंने अपने उसी विचार को पेश किया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि अंग्रेजों ने भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति की प्रक्रिया के बाद देश के एक राष्ट्र होने की प्रक्रिया के दौरान महात्मा गांधी को ‘फादर ऑफ नेशन’ कहा था, लेकिन कांग्रेस ने इस शब्द का अपने फायदे के लिए हिंदी रूपांतरण कर दिया।

उन्होंने ये भी कहा कि पाकिस्तान निर्माण में महात्मा गांधी की मौन स्वीकृति थी और इसीलिए उनके विचार से उन्हें पाकिस्तान का ही राष्ट्रपति कहा जाना चाहिए। इसके पहले कल ही भोपाल से भाजपा प्रत्याशी ठाकुर ने नाथूराम गोडसे को देशभक्त बता दिया था। इस बयान पर भी बवाल मचने पर उन्होंने माफी मांगी थी।