जयपुर। राजस्थान विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया ने हाल ही संपन्न हुए पंचायत चुनावों के संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा दिए गए वक्तव्य को अपनी हार के गम को भूलने का एक असत्य वाचन बताया है।
कटारिया ने आज यहां एक बयान में कहा कि गहलोत ने 21 जिलों के पंचायत चुनावों में इतनी बुरी हार होने के बाद भी उसे स्वीकार करना तो दूर रहा बल्कि उसे कुछ आंकड़ों के आधार पर अपनी और अपनी पार्टी की विजय का बखान कर राजस्थान की जनता के बीच अपनी हार के अंर्तगम को प्रदर्शित करने का एक प्रयास मात्र हैं।
कटारिया ने गहलोत से कहा कि अपनी हार को जिस प्रकार जीत का आवरण देने का प्रयास किया है उससे आपकी राजनीतिक सोच पर प्रश्नवाचक चिन्ह लग गया है।
उन्होंने कहा कि सरकार बनने के दो साल बाद भी जिस बुरी तरह से जनता ने आपको एवं कांग्रेस पार्टी को नकारा है उसे स्वीकार करना तो कही दूर की बात है और ऐसे वक्तव्य से जनता को गुमराह करने का प्रयास क्यों किया। अच्छा होता कि वे हार को स्वीकार करते।