Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
गुलाबचंद कटारिया ने महाराणा प्रताप मामले में फिर माफी मांगी - Sabguru News
होम Headlines गुलाबचंद कटारिया ने महाराणा प्रताप मामले में फिर माफी मांगी

गुलाबचंद कटारिया ने महाराणा प्रताप मामले में फिर माफी मांगी

0
गुलाबचंद कटारिया ने महाराणा प्रताप मामले में फिर माफी मांगी

उदयपुर। राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप पर दिए अपने विवादित बयान पर आज तीसरी बार माफी मांगी। कटारिया ने भगवान महावीर जयंती के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी और महाराणा प्रताप पर अपने विवादित बयान पर तीसरी बार माफी मांगी।

उन्होंने कहा कि हम जैन दर्शन को मानने वाले लोग हैं। हमें यही शिक्षा मिलती है कि क्षमा वीरस्य भूषणम्, हम कोई कमी गलती पर क्षमा मांगते हैं और मन से क्षमा देते भी हैं। इस समय महाराणा प्रताप को लेकर विशेष चर्चा में रहा हूं। मैं उन सभी लोगों से जिनकी आत्मा को मेरे शब्दों से ठेस लगी है।

आप सभी से अंतःकरण से क्षमा याचना करता हूं और विश्वास करता हूं, जैन दर्शन को मानने वाला व्यक्ति हूं। मैं जिस भावना से भगवान महावीर के उद्देश्य को मानता हूं, और सुनता हूं। जीवन में उपयोग करने का प्रयास करता हूं। आगे बढ़ने में आप सबका सहयोग और आशीर्वाद मिले।

उल्लेखनीय है कि कटारिया ने गत तेरह अप्रैल को राजसमंद में एक जनसभा कहा था कि हमारे पूर्वज एक हजार वर्ष तक लड़े हैं। महाराणा प्रताप को क्या पागल कुत्ते ने काटा था। जो अपनी राजधानी और अपना घर छोड़कर डूंगर-डूंगर रोता फिरा।

इसके बाद कटारिया के बयान का कांग्रेस और विभिन्न संगठनों ने विरोध किया। कटारिया ने इस पर माफी मांग ली थी लेकिन विरोध शांत नहीं हुआ, इसके बाद कटारिया ने दूसरी बार माफी मांगी और रविवार को महावीर जयंती के मौके पर उन्होंने इस मामले में तीसरी बार माफी मांगी।