रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के एक नेता की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह (62) का शव सुबह हिनौता गांव के समीप सड़क किनारे से बरामद किया गया। उनके शव पर धारदार हथियार से चोंटे के निशान पाए गए हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि भाजपा नेता की हत्या कर शव सड़क किनारे फेंक दिया गया है। ज्ञानेन्द्र भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता थे तथा वे पार्टी के कई पदों पर रह चुके हैं। वर्तमान में वे पार्टी की जिला कार्यकारणी के सदस्य थे।
घटना के बाद पुलिस ने शव बरामद करने के साथ की मामले की जांच आरंभ कर दी है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में हिनौता गांव के ललन द्विवेदी नाम के एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।