श्रीगंगानगर। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में इंदिरा गांधी नहर में गिरे भारतीय जनता पार्टी नेता मदनलाल कस्वां (50) का रविवार को आठ दिन बाद शव बरामद हो गया।
राजियासर थाना के प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि कस्वां नहर में जिस जगह गिरे थे, वहां से लगभग बीस किलोमीटर दूर बुर्जी संख्या 344 पर सुबह उनका शव नहर पर तैरता दिखा। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
सूरतगढ़ में कृषि उपज मंडी समिति के डायरेक्टर रहे कस्वां पिछले रविवार की रात को लालगढ़िया गांव में एक विवाह समारोह में शामिल होने के बाद तीन चार लोगों के साथ कार से वापस अपने गांव जानकीदासवाला आ रहे थे।
रास्ते में इंदिरा गांधी नहर के पास उन्होंने रात करीब साढ़े आठ बजे कार को लघु शंका होने पर रुकवाया और वह नहर के किनारे की तरफ से चले गए। तभी उनके मोबाइल किसी का फोन आया और वह बात करने लगे।
नहर की पटरी पर टहलते हुए फोन पर बात करते समय कस्वां अंधेरा होने के कारण नहर में गिर गए। नहर में गिरते ही उन्होंने बचाव बचाव का शोर मचाया। लेकिन लोग भाग कर आए तब तक वह पानी में बह गए।