कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी के नेता मुकुल रॉय ने सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग की।
रॉय ने यह इस्तीफा बनर्जी के उस बयान के संदर्भ में मांगा है जिसमें उन्होंने कुछ घंटे पहले कहा था कि कुछ पुलिस अधिकारी गुंडागर्दी को बढ़ावा दे रहे हैं और गुंडों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
रॉय ने पार्टी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्य सचिवालय नबान्ना में मुख्यमंत्री के दिए गए बयान का जिक्र करते हुए कहा कि बनर्जी को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि वह राज्य की गृह मंत्री भी हैं।
लोकसभा चुनाव के दौरान ओर इसके परिणाम के बाद राज्य हिंसक घटनाओं से त्रस्त हो गया है। शनिवार शाम इन हिंसक घटनाओं का सबसे खराब दौरा आया जिसमें उत्तर 24 परगना के संदेशखली के अंतर्गत नजत में खूनी संघर्ष में दो भाजपा कार्यकर्ता और एक तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई।
रॉय ने राज्य सचिवालय नबान्ना में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दिये गये बयान का जिक्र करते हुये संवाददाताओं से कहा कि अगर पुलिस वाले बात नहीं मानते तो फिर ममता बनर्जी को मंत्रालय छोड़ देना चाहिए क्योंकि वह राज्य की गृह मंत्री भी हैं।