Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
bjp leader onkar singh Lakhawat asks congress to clarify stand on ram temple-शशि थरुर के बयान से हिन्दुओं की आस्था आहत : लखावत - Sabguru News
होम Headlines शशि थरुर के बयान से हिन्दुओं की आस्था आहत : लखावत

शशि थरुर के बयान से हिन्दुओं की आस्था आहत : लखावत

0
शशि थरुर के बयान से हिन्दुओं की आस्था आहत : लखावत
bjp leader onkar singh Lakhawat asks congress to clarify stand on ram temple
bjp leader onkar singh Lakhawat asks congress to clarify stand on ram temple
bjp leader onkar singh Lakhawat asks congress to clarify stand on ram temple

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रौन्नति के अध्यक्ष औंकार सिंह लखावत ने कांग्रेस नेता शशि थरुर के राम मंदिर को लेकर दिये गये बयान को अयोध्या में राम जन्म भूमि पर भगवान राम के मंदिर बनाने की करोड़ो हिन्दुओं की भावनाओं को आहत करने वाला बताया है।

लखावत ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि थरुर का यह बयान कि कोई अच्छा हिन्दू दूसरों के पूजा स्थल को तोड़कर मंदिर नहीं बनाना चाहता है, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस की सोच काे दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष वोट बैंक की क्षुधा को मिटाने के लिए दर्शन के नाम पर मंदिर जा रहे है, जबकि उनका और उनकी पार्टी का करोड़ों हिन्दुओं के आस्था केन्द्र राम जन्मभूमि अयोध्या में राम मंदिर नहीं बनने देने का परिदृश्य प्रकट कर रहा है।

उन्होंने कांग्रेस पर वोट बैंक की राजनीति करने का अाराेप लगाते हुए कहा कि मंदिर को लेकर उसका दोहरा मापदंड है एक तरफ उनकी पार्टी के अध्यक्ष मंदिरों में मत्था टेक रहे है और दूसरी तरफ वरिष्ठ नेता अयोध्या में राम मंदिर के निमार्ण के औचित्य को चुनौती दे रहे है।

लखावत ने कहा कि कांग्रेस वोटों के लिए अच्छे और खराब हिन्दुओं का प्रमाण पत्र जारी करने में व्यस्त है। उन्होंने कहा कि राम जन्मभूमि पर बने मंदिर को तोड़ा गया था इसलिए थरुर का बयान की दूसरों के पूजा स्थल को ध्वस्त कर मंदिर बनाना अच्छा हिन्दू नहीं चाहता है, पूर्णत: राम जन्म भूमि को मुक्त कराने के लिए सैकड़ों वर्ष में किए गए युद्ध, संघर्ष, आंदोलन और लाेक आस्था का अपमान है।