जयपुर। राजस्थान में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने कांग्रेसी नेताओं पर सोशल मीडिया पर प्रोफाइल पिक्चर बदलकर निम्न स्तर की राजनीति का प्रदर्शन करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि जिन देशों ने वैक्सीन बनने में काम आने वाला कच्चा माल उपलब्ध कराया उन्हें तैयार वैक्सीन देना क्या गलत है।
राठौड़ ने दिल्ली के कई इलाकों में सामने आए पोस्टर मोदी जी, हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दिया को कुछ कांग्रेस नेताओं के ट्वीटर एकाउंट के प्रोफाइल में लगाने पर अपनी प्रतिक्रिया में आज यह बात कही। उन्होंने कहा कि इन कांग्रेस नेताओं को यह नहीं भूलना चाहिए कि प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में ही भारत ने सबसे पहले वैक्सीन का इजाद कर दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरुआत की थी।
उन्होंने कहा कि विकसित देशों के पास जब पर्याप्त संसाधन होने के बाद भी वह वैक्सीन बनाने में असक्षम थे तब मोदी के नेतृत्व में डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने देश में कम संसाधनों की उपलब्धता के बावजूद दो स्वदेशी वैक्सीन बनाकर समूचे विश्व को अचंभित किया था और अपने सामर्थ्य का लोहा मनवाया था।
उन्होंने कहा कि भारत की वसुधैव कुटुम्बकम की सदियों पुरानी परंपरा रही है। कई छोटे और विकासशील देश जिनके पास वैक्सीन तैयार की कोई क्षमता नहीं थी उन्हें वैक्सीन भेजकर मानवता की मिसाल कायम की जिससे विश्वभर में हिन्दुस्तान की साख बढ़ी।
राठौड़ ने कहा कि कोरोना आपदा को राजनीतिक अवसर मान बैठे कांग्रेसी नेता वैक्सीन को विदेश भेजने के नाम पर दुष्प्रचार कर रहे हैं। जिन देशों ने वैक्सीन बनने में काम आने वाला कच्चा माल उपलब्ध करवाया उन्हें तैयार वैक्सीन देना क्या गलत है।
उन्होंने कहा कि मोदी की अध्यक्षता में राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में यह पहले ही निर्धारित हो चुका था कि वैक्सीनेशन के लिए पचास प्रतिशत वैक्सीन केन्द्र सरकार द्वारा राज्यों को मुफ्त उपलब्ध कराई जाएगी, शेष पचास प्रतिशत की व्यवस्था राज्य सरकारों को करनी है।
इसके बावजूद राजस्थान में सरकार ने 18 वर्ष से 45 वर्ष की आयु के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए पर्याप्त व्यवस्था नहीं की, वैक्सीन निर्माता कंपनियों को क्रय आदेश देने में विलंब किया। जबकि देश में 18 वर्ष से 45 वर्ष की आयु वर्ग के लोगों के वैक्सीनेशन का कार्य गत एक मई से ही प्रारंभ होना था।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली के कई इलाकों में पोस्टर लगाए गए, जिसमें लिखा था कि ‘मोदी जी, हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दिया। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित अन्य कई कांग्रेसी नेता दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध करते हुए कह रहे हैं हमे भी गिरफ्तार करो।