जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राव राजेंद्र सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स बताने पर एतराज करते हुए कहा कि सर्व सम्मति से बनाए गए इस टैक्स को लेकर राहुल गांधी जनता को गुमराह कर रहे हैं।
सिंह ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि गांधी ने भी संसद में जीएसटी का समर्थन किया था, लेकिन अब लगता है कि वह संसद में और बाहर अलग अलग भाषा बोलते हैं। उन्होंने केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना को बेहतर बताते हुए कहा कि जनता के लिए यह बहुत लाभप्रद है, लेकिन राज्य सरकार इसे भी लागू करने में कोताही बरत रही है।
प्रधानमंत्री के परिवार नहीं होने के बारे में दिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान के बारे में पूछे गए प्रश्न पर उन्होंने कहा कि गहलोत का चरित्र धृतराष्ट्र की चरित्र से मिलता है तथा शेष लोग अभिभावक के रूप में उनसे मिलने वाले वात्सल्य से वंचित हो रहे हैं।