अजमेर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राजस्थान लोकसभा चुनाव सहप्रभारी सुधांशु त्रिवेदी ने अजमेर व्यापार महासभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार ने आर्थिक सुधारों को सुदृढ करते हुए बड़े कदम उठाए हैं। विश्व में भारत को तेजी से बढ़ती हुई अर्थ व्यवस्था के रूप में देखा जाने लगा है।
हमारे संकल्प पत्र में भी हम भारत को 2030 तक विश्व की तीसरी बड़ी अर्थ व्यवस्था का संकल्प लेकर चल रहे हैं। आजादी के 100 साल पूरे होने पर हम 2047 तक विकसित भारत की नींव रखेंगे। भारत में नैसर्गिक विकास हो रहा है हम चीन को पीछे छोड़कर आगे की ओर बढ रहे हैं।
महासभा के सूत्रधार कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि अजमेर व्यापार महासभा की ओर से आयोजित बैठक में सुधांशु त्रिवेदी को आमंत्रित किया गया। इस दौरान त्रिवेदी ने बताया कि जीएसटी को लागू किया तो शुरूआत में थोड़ी असहजता हुई किन्तु पुनः जीएसटी को आम लोगों की जरूरत के हिसाब से श्रेणिगत किया गया। अत्यावश्यक कुछ वस्तुओं को जीएसटी के दायरे से बाहर किया गया।
बैंकों के सामूहीकीकरण से बैंक मजबूत हुए हैं, बैंको के कॉलेप्स होने का खतरा कम हुआ है। वर्तमान समय में व्यक्तिगत क्षेत्र में नौकरियों की भरमार को स्वीकार करते हुए कहा कि 90 प्रतिशत युवा प्राईवेट सेक्टर में अच्छे वेतनमान पर कार्यरत हैं। सरकारी नौकरियां कम होने के कारण प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में लोन का सरलीकरण करके आम युवा को स्वावलम्बी बनाने की योजना है जिससे युवा वर्ग नौकरियों के बजाय अपने स्वयं के व्यवसाय के प्रति अग्रसर होगा।
भाजपा के संकल्प पत्र में अब 50 लाख तक का लोन इसी योजना में देने का विचार हैं। भारत उत्पादन के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है चीन के बाद भारत पूरे विश्व में दूसरा मोबाईल उत्पादक देश बना हैं हमारे यहां मोबाईल फैक्ट्रीयों की संख्या 120 हो चुकी हैं।
कम्यूनिजम पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि विश्व में जिस भी देश में कम्यूनिजम था वह सभी देश बर्बाद हो चुके हैं जबकि भारत राष्ट्रवाद पर चलता हुआ धीमे धीमे बड़े परिवर्तन की ओर बढ रहा है। हमने रियल स्टेट के क्षेत्र में सख्त नियम लागू किए हैं जिससे की काले धन पर लगाम लग सके और बेनामी सम्पति पर काबू कर सके।
आंतकवाद पर जीरो टोलरेन्स से देश में सुरक्षा का वातावरण बना है। पहले पूरे देश में विभिन्न शहरों में आए दिन बम धमाके होते रहते थे। अब इन पर लगाम कसी है और देश में भय मुक्त वातावरण बना है जो कि देश की व्यापारिक उन्नति में काफी सहायक हुआ हैं।
उन्होंने कहा कि व्यापारी वर्ग का योगदान समाज को सिर्फ धन देने में ही नही बल्कि भारतीय संस्कृति और परम्परा को सुरक्षित रखने में भी अग्रणिय है। संयुक्त परिवार की परम्परा आज भी व्यापारिक वर्ग में मजबूती से कायम है जो कि भारतीय संस्कृति का इस विश्व को अतुल्य उपहार है।
सीएसआर को उन्होंने सामाजिक जिम्मेदारी बताते हुए कहा कि पहले व्यापारी मन्दिर, धर्मशालाऐं और पाठशालाएं बनवाते थे, उसे उनका सामाजिक कर्तव्य माना जाता था। उसी परम्परा को निभाते हुए सीएसआर सामाजिक क्षेत्र में आज भी भारतीय परम्परा को संजोए हुए हैं। उन्होंने महाभारत का उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे कृष्ण ने अर्जुन को कहा कि विजय निश्चित है तू बस कर्म कर, इसी प्रकार हमेें भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करवाना हैं और हम 21वीं सदीं की सरकार बनाने जा रहें हैं।
अजमेर व्यापार महासभा के पदाधिकारियों ने उन्हें विश्वास दिलाया 29 अप्रेल को निश्चित रूप से सभी व्यापारी वर्ग भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में ही मतदान करेगा क्योंकि वह केन्द्र की नीति और रीति से बहुत खुश है और मोदी पर विश्वास करता हैं।
स्वागत भाषण लघु उद्योग संघ के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र अरोड़ा ने दिया। संस्था संयोजक सतीश बंसल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इससे पहले भारत माता, मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। लोगों ने की जिज्ञासा और सवालों का सुधांशु त्रिवेदी ने बड़े ही सरल तरीके से समझाते हुए जवाब दिया।
इस मौके पर अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी, अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल, जिला प्रमुख वन्दना नोगिया, जिला शहर अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा, लोकसभा चुनाव सहसंयोजक अरविन्द यादव, महापौर धर्मेन्द्र गहलोत, उप महापौर सम्पत सांखला, हरिश झामनानी, तुलसी सोनी, राजेश शर्मा व विभिन्न व्यापारिक पदाधिकारी गोपाल कांच वाले, सुरेश गोयल, हनुमान गर्ग, जितेन्द्र मित्तल, रमन लाला, हीरा लाल जिनगर, संजय तनवानी, मोहन लालवानी, रमेश शर्मा, रमेश लालवाणी, कमलेश शर्मा, कचहरी रोड व्यापारिक एसोसिएशन के दीपक नागपाल, मनजीत सलुजा, प्रोपट्री ऐसोशिएशन के राधा किशन आहुजा, स्टेशन रोड व्यापारिक संघ के कमल अभिचन्दानी, व्यापारिक संगठन के पुलिस लाइन से रमेश शर्मा, मदार गेट व्यापारिक संघ के गोपाल गोयल, कोटड़ा व्यापारिक ऐसोसिऐशन के जितेन्द्र मित्तल सहित एवं शहर के सैकडों व्यापारी मौजूद थें।