Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
भाजपा नेता तेजिंदर पाल बग्गा मामले की सुनवाई 10 मई को - Sabguru News
होम Delhi भाजपा नेता तेजिंदर पाल बग्गा मामले की सुनवाई 10 मई को

भाजपा नेता तेजिंदर पाल बग्गा मामले की सुनवाई 10 मई को

0
भाजपा नेता तेजिंदर पाल बग्गा मामले की सुनवाई 10 मई को

चंडीगढ़। पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में भारतीय जनता पार्टी नेता तजिंदर पाल बग्गा की गिरफ्तारी मामले में सुनवाई मंगलवार 10 मई तक टल गई है। आज ही पंजाब सरकार ने दो अर्जियां दाखिल की हैं जिसमें केन्द्र तथा हरियाणा को पार्टी बनाए जाने की अपील की गई है।

यह मामला पेचीदा होता जा रहा है, दिल्ली पुलिस के बयान में नया मोड़ आ गया है जिसमें दिल्ली पुलिस के वकील ने कहा है कि पंजाब पुलिस के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज न करके अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है तथा किसी पुलिस अधिकारी को डिटेन नहीं किया गया।

हरियाणा के वकील ने बताया था कि हरियाणा की पुलिस ने कोई कानून विरोधी काम नहीं किया, जब दिल्ली पुलिस की ओर से अपहरण के मामले का संदेश वायरलेस किया तो हरियाणा पुलिस ने दिल्ली से बग्गा को लेकर आ रही पुलिस को रोक कर पिपली थाना ले जाया गया और पड़ताल की गई। इस बीच, दिल्ली पुलिस को बुलाकर बग्गा को उन्हें सौंप दिया।

पंजाब सरकार को न्यायालय से कोई राहत नहीं मिली क्योंकि पंजाब सरकार बग्गा को दिल्ली पुलिस को सौंपने के बजाय हरियाणा में रखे जाने की मांग कर रही थी।न्यायालय ने हरियाणा से भी जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए लेकिन इस मामले में अपना पक्ष रखने के लिए हरियाणा ने न्यायालय से समय मांगा है।

ज्ञातव्य है कि मोहाली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सनी आहलूवालिया की शिकायत पर गत एक अप्रैल को बग्गा तथा कुछ अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। उसी प्राथमिकी के आधार पर बग्गा को आज दिल्ली उसके घर से गिरफ्तार किया गया था।

ज्ञातव्य है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित तौर पर धमकी देने के आरोप में पंजाब पुलिस के 10 से अधिक कर्मियों की एक टीम ने शुक्रवार सुबह भाजपा नेता बग्गा को पश्चिमी दिल्ली स्थित उनके निवास से गिरफ्तार कर जब पंजाब ला रही थी तो घटना की खबर फैलते ही मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया।

बताया गया है कि पंजाब पुलिस की यह कार्रवाई नियम विरुद्ध है, क्योंकि उन्होंने दिल्ली पुलिस को सूचित करने एवं आवश्यक प्रक्रिया पूरी किए बिना की है। इस कारण दिल्ली पुलिस ने बग्गा को गिरफ्तार कर ले जाने वाले पंजाब पुलिस की टीम पर दिल्ली के जनकपुरी थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है।