अजमेर। राजस्थान में अजमेर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की ओर से जयपुर ग्रेटर नगर निगम की महापौर सौम्या गुर्जर एवं तीन पार्षदों को निलंबित करने के मामले के विरोध में आज अजमेर में राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
मोर्चा ने जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और श्रीमती गुर्जर का निलंबन रद्द कर पुनः बहाल किए जाने की मांग की। अजमेर महिला मोर्चा की नवनियुक्त अध्यक्ष भारती श्रीवास्तव, विधायक अनिता भदेल, महापौर बृजलता हाडा की अगुवाई में भाजपा महिला कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी एवं विरोध प्रदर्शन किया और कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया।
इस मौके पर भदेल ने कहा कि कांग्रेस सरकार का यह अलोकतांत्रिक कदम है जिसकी कीमत उसे चुकानी पड़ेगी। सरकार महापौर सौम्य गुर्जर का निलंबन तुरंत रद्द कर उन्हें बहाल करना चाहिए। जब तक उन्हें बहाल नहीं किया जाता तब तक भाजपा का आंदोलन जारी रहेगा।
श्रीवास्तव ने कहा कि चुने हुए जनप्रतिनिधि को इस तरह निलंबित करना लोकतंत्र की हत्या और महिला का अपमान है। सफाई का मुद्दा निगम का आंतरिक मामला था। इस पर आधी रात में निलंबन जैसी कार्यवाही की कोई कल्पना भी नहीं कर सकता। उन्होंने तीनों पार्षदों एवं महापौर को बहाल की मांग की।
शहर भाजपा ने भी अध्यक्ष डॉ. प्रियशील हाडा के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर निलंबन को रद्द किए जाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में सांसद भागीरथ चौधरी, विधायक वासुदेव देवनानी सहित अनेक स्थानीय भाजपा नेता मौजूद रहे।
जयपुर ग्रेटर महापौर निलंबन के विरोध में BJP का राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन