अजमेर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष अलका मूंदड़ा ने कहा है कि संगठन समन्वय के साथ आगे बढ़कर अपने सामाजिक सरोकारों को पूरा करेगा। मूंदड़ा आज संभाग स्तरीय महिला मोर्चा की बैठक लेने अजमेर पहुंची जहां महिला कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।
मूंदड़ा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वर्तमान महामारी के विषम दौर में हम ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को जोड़कर सामाजिक सरोकारों को पूरा करने में कितना प्रभावी काम कर सकते हैं, इस पर महिला मोर्चा काम कर रहा है और अपने दायित्व को समझते हुए एक सुचारू कार्यक्रम के तहत आमजन को राहत दिलाने की दिशा में पहल कर रहा है।
उन्होंने बताया कि आज ही जयपुर में विद्या सखी कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन किया गया जिसके तहत कोरोना से अनाथ बच्चों को अध्ययन के लिए आर्थिक सहयोग दिलाने की दिशा में पहल की गई। उन्होंने बताया कि नौ बच्चे उनके यहां सूचीबद्ध कर लिए गए हैं जिनमें से दो अजमेर जिले के सरवाड़ से है और आने वाले दिनों में यह संख्या दोगुनी होकर बढ़ती जाएगी।
एक सवाल के जवाब में नेतृत्व के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि भाजपा अनुशासित पार्टी है और वहां सामूहिक सलाह से आलाकमान जो तय करता है उसी के नेतृत्व में पूरा संगठन काम करता है।
पहली बार अजमेर आई मूंदड़ा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मैं यहां बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ताओं को देखकर गदगद हूं। जयपुर में भी आज ही मुझसे सैकड़ों महिलाएं मिली जो संगठन से जुड़ना चाहती है। अजमेर एक अच्छा केंद्र है और यहां आने वाले दिनों में एक बड़ा सम्मेलन करेंगे।