अजमेर। राजस्थान भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चे का तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिविर 26 सितंबर से शुरू होगा।
अजमेर में मोर्चे के प्रदेशाध्यक्ष एम सादिक खान ने बताया कि भाजपा के महिला, किसान, युवा एवं ओबीसी मोर्चे के राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक के समापन के पश्चात अब अल्पसंख्यक मोर्चे का प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित होगा। 26 से 28 सितंबर तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में संगठन के देश प्रदेश के शीर्ष नेता शामिल होंगे। शिविर का उद्घाटन कल दोपहर ढाई बजे अजमेर में पुष्कर बाईपास मार्ग राजकीय जनाना अस्पताल के पास क्वीन किंग रिसोर्ट मे होगा।
खान ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, राजस्थान सहप्रभारी विजया ताई राहटकर, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, अल्पसंख्यक मामलात के केन्द्रीय मंत्री जॉन बराला, योगी सरकार मे मंत्री दानिश अंसारी, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अब्दुल्ला कुट्टी, मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी, विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता गुलाबचंद कटारिया, सहित अनेक वरिष्ठ नेता इन तीन दिनों के सत्रों में अपने विचार रखेंगे तथा केंद्र की मोदी सरकार द्वारा गत आठ वर्षों में जनकल्याणकारी कार्यों का उल्लेख करते हुए जनता के बीच जाने का मार्ग प्रशस्त करेंगे।
उन्होंने इस बात से इंकार नहीं किया कि यह प्रशिक्षण 2023 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उपयोगी साबित होगा। पत्रकार वार्ता में अजमेर मोर्चा के जिलाध्यक्ष शफीक खान भी उपस्थित रहे।