Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
भाजपा दफ्तर में ट्रक में भरकर पहुंचता है पैसा : अशोक गहलोत - Sabguru News
होम Breaking भाजपा दफ्तर में ट्रक में भरकर पहुंचता है पैसा : अशोक गहलोत

भाजपा दफ्तर में ट्रक में भरकर पहुंचता है पैसा : अशोक गहलोत

0
भाजपा दफ्तर में ट्रक में भरकर पहुंचता है पैसा : अशोक गहलोत

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि जहां इनकी सरकारें होती हैं, ट्रक में भरकर पैसा भाजपा दफ्तर पहुंचता हैं जो देश के साथ बहुत बड़ा षड़यंत्र हैं।

गहलोत सोमवार को यहां शहीद स्मारक पर प्रदेश कांग्रेस के स्वाधीनता दिवस समारोह के कार्यक्रम में यह बात कही। उन्होंने कहा कि ये क्या करते हैं, मालूम है आपको, ये पैरामिलिट्री फोर्सेज या पुलिस वालों को पकड़ते हैं, जहां इनकी सरकारें होती हैं। ट्रक में भरकर पैसा लाते हैं, बीजेपी के दफ्तर के पिछवाड़े ले जाते हैं ट्रक को। उससे वो बॉक्स उतरते हैं और अंदर डालते हैं। गाड़ी पुलिस की होती है, उसे पकड़े कौन।

उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ा षडयंत्र है देश के साथ। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को घबराने की जरूरत नहीं है, सच्चाई आपके साथ है और जीत कांग्रेस की ही होगी। उन्होंने कहा कि गोवा, अरुणाचल, कर्नाटक, मध्यप्रदेश और अब महाराष्ट्र में आलू प्याज से सरकारें नहीं बदली गई हैं।

मोदीजी ने नोटबंदी की। कॉमन सेंस की बात है, 1000-500 के नोट बंद कर दिए, वो नोट बड़ी जगह घेरते हैं। एक हजार का नोट बंद करके दो हजार का नोट क्यों शुरू कर दिया गया। रुपए का जो ट्रांसपोर्टेशन होता है, उसमें दो हजार का नोट जगह कम घेरेगा, इसीलिए यह किया गया।

गहलोत ने कहा कि ये लोग छुआछूत को मिटाने की बात क्यों नहीं करते है। उन्होंने मोदी के गुजरात मॉडल को फ्लॉप बताते हुए कहा कि गुजरात मॉडल फ्लॉप मॉडल था। उन्होंने कहा कि मॉडल-मॉडल करके मोदी इसके सहारे दिल्ली पहुंच गए। उन्होंने कहा कि मॉडल कुछ था ही नहीं, केवल मार्केटिंग थी। आज आईटी और सोशल मीडिया का जमाना है, बीजेपी वाले इस पर जमकर पैसा खर्च कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अमृत महोत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रम एक ऐसा मौका था कि जब देश में तनाव का माहौल हैं, ऐसे में मोदी एक संदेश देते, लेकिन इस संबंध में कोई बात नहीं की गई।

उन्होंने कहा कि अमृत महोत्सव का नाम केन्द्र सरकार ने दिया हैं, कोई दिक्कत नहीं हैं और इसके तहत कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने राजस्थान की योजनाओं के बारे में जिक्र करते हुए खासकर चिरंजीवी योजना पर कहा कि मोदी को राजस्थान मॉडल अपना लेना चाहिए।

गहलोत का पुलिस के ट्रकों में रुपया भरकर भाजपा के कार्यालय पहुंचाने का बयान गैरजिम्मेदाराना : घनश्याम तिवाड़ी