Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
BJP MLA Akash Vijayvargiya's bail plea rejected by court, sent to jail-BJP MLA आकाश विजयवर्गीय की जमानत याचिका खारिज, जेल भेजा - Sabguru News
होम Madhya Pradesh Bhopal BJP MLA आकाश विजयवर्गीय की जमानत याचिका खारिज, जेल भेजा

BJP MLA आकाश विजयवर्गीय की जमानत याचिका खारिज, जेल भेजा

0
BJP MLA आकाश विजयवर्गीय की जमानत याचिका खारिज, जेल भेजा

इंदौर। भारतीय जनता पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के विधायक पुत्र आकाश विजयवर्गीय को आज यहां नगर निगम कर्मचारियों के साथ सरेआम क्रिकेट के बल्ले से मारपीट के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया।

हंगामेदार घटनाक्रमों के बीच आकाश को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 11 जुलाई तक जेल में न्यायिक हिरासत में रखने के आदेश दिए। अदालत ने आकाश के जमानत आवेदन को भी खारिज कर दिया। इसके साथ ही पुलिस आरोपी आकाश को जिला जेल ले गई। पुलिस ने अदालत परिसर और एमजी रोड थाना क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है।

आकाश विजयवर्गीय द्वारा दिन में अतिक्रमण हटाने पहुंचे नगर निगम के दो कर्मचारियों के साथ मारपीट का वीडियो वायरल होने के खासा विवाद हुआ। इंदौर नगर निगम के कर्मचारियों की हड़ताल पर जाने की धमकी के बाद पुलिस ने यहां एमजी रोड थाने में आकाश और दस अन्य लोगों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। इसके बाद सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच आकाश को गिरफ्तार कर प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी गौरव गर्ग की अदालत में पेश किया गया।

अदालत ने आकाश को 11 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में जेल में रखने के आदेश दिए। अदालत ने इसके साथ ही आकाश के नियमित जमानत के आवेदन को भी खारिज कर दिया। आकाश के सैकड़ों समर्थक अदालत परिसर के आसपास रहे। पुलिस ने अदालत परिसर और आसपास के इलाकों में सुरक्षा के आवश्यक बंदोबस्त ऐहतियात के तौर पर किए।

इसके पहले यहां एक व्यक्ति के अतिखतरनाक घोषित किए गए जर्जर मकान को तोड़ने पहुंचे नगर निगम के अमले से स्थानीय भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय का विवाद हुआ। उन्होंने क्रिकेट के बल्ले से एक दाे कर्मचारियों पर हमला कर दिया।

यह भी पढें
इंदौर में क्रिकेट बल्ले से MLA ने सरकारी कर्मचारियों को धोया
कांग्रेस ने एमएलए आकाश विजयवर्गीय के कृत्य की घोर निंदा की

इस दौरान उनके समर्थक भी हंगामा करते हुए कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट करने लगे। पुलिस ने बमुश्किल उन्हें सुरक्षित निकाला। इसके बाद नगर निगम का अमला काम बंद कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगा।

इस मामले को लेकर राजधानी भोपाल में भी कांग्रेस नेताओं की तीखी प्रतिक्रिया आई। बाद में इंदौर पुलिस ने आकाश और उनके साथियों के खिलाफ बलवा, तोड़फोड़ और सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत विभिन्न धाराओं में एमजी रोड थाने में प्रकरण दर्ज कर लिया। आकाश को कुछ ही देर में गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया।

अदालत में अंदर पेशी के दौरान बाहर समर्थकों ने हंगामे का प्रयास किया, जिसे पुलिस ने अपने अंदाज में नियंत्रित कर लिया। इसके अलावा दिन में एमजी रोड थाना क्षेत्र में भी हंगामे के कारण कुछ घंटों के लिए यातायात प्रभावित रहा। इंदौर नगर निगम भाजपा शासित है और यहां की महापौर मालिनी गौड़ भाजपा नेता हैं।