अजमेर। राजस्थान की पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल ने आज अपने अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के श्रीनगर रोड राजा साईकल चौराहे पर क्षेत्रवासियों के साथ रास्ता जाम किया। इस दौरान विधायक भदेल ने माथे पर काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया।
अजमेर विधायक भदेल ने बताया कि अलवरगेट थाना क्षेत्र से जुड़े अनेक क्षेत्रों के नागरिकों को मूलभूत सुविधाओं से ही महरूम होना पड़ रहा है। बिजली-पानी-सड़क-सफाई जैसे कामों के लिए जनता परेशान है। उन्होंने बताया कि सभी क्षेत्रवासियों की आवाज को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाने के लिए हमें सड़कों पर उतरना पड़ रहा है। कांग्रेस की निकम्मी सरकार जनता की ओर ध्यान नहीं दे रही। सड़कें खस्ताहाल हैं, चलना दूभर हो रहा है। राजा साईकल चौराहे से मेयो लिंक रोड, गुलाबबाड़ी बालाजी मंदिर, तेजाजी मंदिर, नृसिंह मंदिर, ठाकुर मंदिर की ओर श्रद्धालुओं का सहजता से पहुंच पाना मुश्किल हो गया है।
प्रदर्शन के दौरान सड़क पर जाम की सूचना पर अलवरगेट पुलिस सीआई श्याम शरण चारण जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और समझाईश की। कुछ घंटों की मशक्कत के बाद माहौल सामान्य हो गया।