अजमेर विधायक अनिता भदेल का कोटा में भव्य स्वागत
कोटा। अजमेर की विधायक अनिता भदेल का कोटा आगमन पर अखिल भारतीय कोली समाज राजस्थान की कार्यकारिणी ने उनका सम्मान किया।
प्रदेश महामंत्री निर्मला दहिया ने बताया कि विधायक अनिता भदेल का स्वजातीय टीम, समाज की संस्था के पदाधिकारियों व सदस्यों ने पलक पावड़े बिछाए।
भदेल का नन्ही बालिका निविता महावार ने तिलक लगा कर स्वागत किया। टोंक से पधारे हेमंत महावार ने उनको साफा बांध कर राजस्थानी परंपरा निभाई।
इस मौके पर भदेल ने कहा की समाज का संगठित होना बहुत जरूरी है। मैं भारत के हर क्षेत्र में जाती हूं पर समाज को हर जगह बिखरा हुआ ही देखती हूं। हमे संगठित होकर एकता का परिचय दिखाना होगा।संगठन में ही शक्ति होती है, हमें एक होकर समाज को आगे बढ़ाना होगा। उन्होंने कोटा की टीम की सराहना की और धन्यवाद दिया।
भदेल के साथ आईं बीना ने कहा की मैं अनिता जी को बचपन से जानती हूं। ये एक कर्मठ और जुझारू रहीं हैं। सामाजिक क्षेत्र हो या राजनैतिक सदैव अपना दायित्व बखूबी निभाती हैं। अजमेर से लगातार पांच बार जीत कर विधायक बनी है। एक बार महिला बाल विकास मंत्री रह चुकी हैं।
इस मौके पर प्रदेश मंत्री प्रिया जोगनिया, प्रदेश उपाध्यक्ष सुनैना वर्मा, कोटा जिला अध्यक्ष महिला विंग श्निर्मला वर्मा ने भी उनको कोटा आने का धन्यवाद दिया।
टीम के संरक्षक जीपी वर्मा, कोटा जिला अध्यक्ष मुकुट, प्रदेश कार्यकर्ता मांगीलाल महावार, प्रदेश कार्यकर्ता सागर वर्मा, दिनेश महावार, युवा विंग अध्यक्ष पुरषोत्तम महावार, पुष्पकान्त महावार, पुर्णेश वर्मा, निर्मला राजोरिया, वीनिता महावार, ज्योति महावार आदि कार्यकता मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रदेश मंत्री ने सभी का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।