जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी विधायक अशोक लाहोटी ने निरोगी राजस्थान नीति पर राज्य सरकार को घेरते हुए आज विधानसभा में कहा कि वह केवल आंकड़े दिखाकर भ्रमित कर रही है।
लाहोटी ने विधानसभा में निरोगी राजस्थान नीति पर चर्चा के दौरान कहा कि राज्य सरकार ने 104 नई दवा मुफ्त मुहैया कराने की घोषणा की लेकिन अब तक एक भी दवा नहीं खरीदी है। केवल आंकड़ों में ही दवाएं दर्शाईं जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य में दस हजार ग्राम पंचायतों में जनता क्लिनिक खोलने की घोषणा की लेकिन, अब तक सत्रह जनता क्लीनिक ही खोली गई हैं उसमें भी राज्य सरकार ने एक पैसा नहीं दिया बल्कि ये दानदाताओं और जनसहयोग से खोले गए।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना के क्रियान्वयन में राजस्थान अंतिम पायदान 28वें नम्बर पर है। यह शर्मनाक है। उन्होंने आरोप लगाया कि दवाओं के सैम्पल लेकर रिपोर्ट जारी करने में विलम्ब किया जाता है। इससे नकली दवाओं को बढ़ावा मिल रहा है। लाहोटी ने कोटा में बच्चों की मौत पर उच्चतम न्यायालय द्वारा की गई टिप्पणी का उल्लेख करते हुए इस पर राज्य सरकार की आलोचना की।