जयपुर। राजस्थान विधानसभा में आज भारतीय जनता पार्टी के विधायक मदन दिलावर के सदन की कार्यवाही से सात दिन के लिए निलंबन को बहाल कर दिया गया।
संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने शून्यकाल में दिलावर के निलंबन को बहाल करने का सदन में प्रस्ताव रखा जिसे ध्वनिमत से पारित कर दिया गया।
इससे पहले नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी से दिलावर को क्षमा करने का निवेदन किया। उन्होंने कहा कि दिलावर आवेश में आगे बढ़ गए। कभी कभी ऐसा होता है उन्हें क्षमा करे। इस पर डॉ जोशी ने कहा कि खेद प्रकट करना पड़ेगा आपकी ओर से यह कहा जाना चाहिए। मेरी ओर से मैं सबको क्षमा करता हूं। लेकिन मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए।
इस पर कटारिया ने कहा कि मैंने उन्हें उनके व्यवहार के प्रति आगाह किया है और भविष्य में ऐसा नहीं होगा। इसके बाद धारीवाल ने कहा कि सदस्य का व्यवहार हमेशा ऐसा ही रहा है, इस कारण इनकी पार्टी ने इनका तीन बार टिकट काटा।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को फोन टैपिंग मामले में चर्चा कराने की मांग को लेकर भाजपा सदस्य सदन में नारेबाजी कर हंगामा कर रहे थे। इस दौरान अनुदान मांगों पर चल रही चर्चा में जब विधायक संयम लोढ़ा बोल रहे थे तब दिलावर उनके सामने जाकर बोलने पर दोनों में नोंक-झोंक हुई। इसके बाद धारीवाल ने दिलावर को सात के लिए सदन की कार्यवाही से निलंबित करने का प्रस्ताव रखा और उन्हें सात दिन के लिए सदन की कार्यवाही से निलंबित कर दिया गया था।