जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक मदन दिलावर को आज सदन से सात दिन के लिए निलंबित कर दिया गया।
विपक्ष भाजपा के सदस्य फोन टैपिंग मामले को लेकर सदन के वेल आकर हंगामा और नारेबाजी कर रहे थे और विधायक संयम लोढ़ा अनुदान मांगों पर हो रही चर्चा पर बोल रहे थे तब दिलावर उनकी तरफ जाकर नारबाजे करने पर संसदीय कार्यमंत्री शांति धरीवाल ने दिलावर को निलंबित करने का प्रस्ताव रखा। जिसे ध्वनिमत से पारित कर दिया गया। इसके बाद अध्यक्ष डा सी पी जोशी ने दिलावर को सदन से बाहर जाने के लिए कहा।
इसके बाद वेल में हंगामा एवं नारेबाजी कर रहे भाजपा विधायकों ने दिलावर के चारों तरफ घेरा बना दिया। हंगामा बढ़ता देख अध्यक्ष ने तीन बजकर 15 मिनट पर विधानसभा की कार्यवाही को चौथी बार स्थगित की।