Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
संपूर्ण पिण्डवाड़ा को टीएसपी घोषित कराने की मांग - Sabguru News
होम Latest news संपूर्ण पिण्डवाड़ा को टीएसपी घोषित कराने की मांग

संपूर्ण पिण्डवाड़ा को टीएसपी घोषित कराने की मांग

0
संपूर्ण पिण्डवाड़ा को टीएसपी घोषित कराने की मांग

माउंट आबू। राजस्थान में पिण्डवाडा आबू विधायक समाराम गरासिया ने आज यहां राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात कर पिण्डवाडा तहसील के वंचित गांवों को जनजाति उप योजना (टीएसपी) में जुड़वाने की मांग की।

गरासिया ने राजभवन में मिश्र को अवगत कराया कि पिण्डवाडा आबू विधानसभा की जनजाति सीट आरक्षित है। जिसके तहत आबूरोड तसहील के समस्त गांव एवं माउंट आबू नगरपालिका क्षेत्र टीएसपी से जुड़ा हुआ है।

पिण्डवाडा तहसील के इक्यावन गांव भी टीएसपी से जुड़े हैं। लेकिन पिण्डवाडा तहसील के ही करीब 57 गावं टीएसपी से जुडऩे से वंचित हैं। जिसमें कई राजस्व गांवों की जनसंख्या 80 प्रतिशत से भी ज्यादा जनजाति की है।

जिला परिषद वार्ड संख्या 15 एवं पंचदेवल ग्राम पंचायत का फूलाबाई खेड़ा गांव भीमाणा पंचायत का डोलीफली गांव भारजा पंचायत भुजेला गांव टीएसपी में नहीं जुड़ा हुआ है। इसलिए लंबे समय से क्षेत्र की जनता की मांग को सामने रखते हुए संपूर्ण पिण्डवाड़ा को टीएसपी में जुड़वाने की कार्यवाही की जाए।