इंदौर। भारतीय जनता पार्टी की मध्यप्रदेश इकाई की उपाध्यक्ष और इंदौर जिले की महू विधानसभा क्षेत्र से विधायक उषा ठाकुर ने भी विवादित टिप्पणी करते हुए नाथूराम गोड़से को राष्ट्रवादी करार दिया है।
कट्टर हिन्दूवादी, फायरब्रांड नेत्री की छवि वाली ठाकुर ने आज यहां एक निजी कार्यक्रम में एक निजी चैनल से बातचीत में कहा कि नाथूराम गोडसे राष्ट्रवादी हैं, उन्होंने जीवनभर देश की चिंता की। उस समय क्या काल और परिस्थिति रही होगी जो उन्होने गांधी की हत्या का फैसला लिया, हमें इस पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।
इससे पहले भोपाल लोकसभा सीट से बतौर भाजपा प्रत्याशी रहते साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने आगर-मालवा में पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करते नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया था। भोपाल से नवनिर्वाचित सांसद साध्वी प्रज्ञा के इस बयान का उस समय विपक्ष के द्वारा चौतरफा विरोध करने के बाद हालांकि उन्होंने इस पर माफी मांग ली थी।