अजमेर। राजस्थान में अजमेर विधायक एवं पूर्व शिक्षामंत्री वासुदेव देवनानी ने आज स्थानीय पंचशील स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर नवस्थापित आक्सीजन प्लांट का शुभारम्भ किया।
देवनानी ने विधायक कोष से 54.32 लाख रुपए से इस नवीन प्लांट की स्थापना कराई हैं। जिसका उन्होंने महापौर बृजलता हाडा तथा अन्य भाजपा नेताओं की मौजूदगी में पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता के स्वास्थ्य के लिए संसाधनों की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस आक्सीजन प्लांट के जरिए 35 सिलेंडर प्रतिदिन की उपलब्धता होगी जो आज से ही सक्रिय हो जाएगा।