जयपुर। राजस्थान विधानसभा में फोन टेपिंग के मामले में भाजपा सदस्यों द्वारा सदन में चर्चा की मांग पर जोर देने के बाद सभापति सीपी जोशी द्वारा विधायक मदन दिलावर को निलम्बित करने पर आसन के सामने धरने पर बैठे भाजपा विधायकों आश्वासन मिलने के बाद धरना समाप्त कर दिया।
भाजपा सदस्य स्थगन प्रस्ताव के जरिये फोन टेपिंग के मामले पर चर्चा के लिए जोर दे रहे थे। भाजपा सदस्यों के हंगामा करने पर इस मामले में सभापति को सदन की कार्यवाही तीन बार स्थगित करनी पडी तथा भाजपा विधायक मदन दिलावर को निलम्बित किया गया।
इसके बाद भाजपा विधायको ने आसन के सामने ही धरना शुरू कर दिया था लेकिन देर शाम को गतिरोध उस समय समाप्त हो गया जब भाजपा विधायकों ने धरना समाप्त कर दिया। सूत्रों ने बताया कि कल सदन में फोन टेपिंग के मामले में सबसे पहले भाजपा सदस्यों को बोलने का अवसर मिलेगा उसके बाद सरकार का जवाब आएगा।