Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर सांसद भागीरथ चौधरी ने निकाली पदयात्रा - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर सांसद भागीरथ चौधरी ने निकाली पदयात्रा

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर सांसद भागीरथ चौधरी ने निकाली पदयात्रा

0
महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर सांसद भागीरथ चौधरी ने  निकाली पदयात्रा

अजमेर। महात्मा गांधी की 150वीं जन्मजयन्ती के मौके पर राजस्थान में अजमेर के सांसद भागीरथ चौधरी ने आज तीर्थ राज पुष्कर सरोवर की पूजा अर्चना करके स्वच्छता की अलख जगाने के लिए पदयात्रा निकाली।

स्वच्छ भारत की परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेता एवं कार्यकर्ता पूजा के बाद ब्रह्म घाट पर सफाई की और ब्रह्मा मंदिर के दर्शन करके पदयात्रा पर चल पड़े।

उन्होंने पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में कुल 15 किलोमीटर की पदयात्रा करके सफाई का संदेश दिया। पदयात्रा का आगाज करते हुए सांसद चौधरी ने कहा कि देश को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाना है, यह संकल्प सभी को लेना होगा। चौधरी ने गांव गनाहेड़ा में वृक्षारोपण भी किया।

इस मौके पर देहात अध्यक्ष भगवती प्रसाद सारस्वत, शहर अध्यक्ष शिवशंकर हेडा, पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत, नगरपालिका अध्यक्ष कमल पाठक, पूर्व जिला प्रमुख सरिता गैना सहित देहात भाजपा के कार्यकर्ता एव आमजन उपस्थित थे।

अजमेर में इससे पहले गांधी संदेश यात्रा आयोजित की गई। स्थानीय पटेल मैदान पर यात्रा को दैनिक नवज्योति के प्रधान सम्पादक दीनबंधु चौधरी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। संदेश यात्रा शहर के विभिन्न बाजारों से होती हुई गांधी भवन पंहुची, जहां गांधी के प्रिय भजनों एवं रामधुनी का आयोजन किया गया। यात्रा में स्कूली बच्चों, सरकारी कर्मचारियों, स्वयं सेवी संगठन के लोगों ने शिरकत की।

आयुर्वेद व यूनानी चिकित्सालय में मनाई गांधी जयंती

राजकीय आयुर्वेद एवं यूनानी चिकित्सालय गंज में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। राजकीय यूनानी औषधालय जेएलएन परिसर अजमेर के चिकित्सा प्रभारी डॉ मोहम्मद रोशन ने बताया कि इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्साअधिकारी डॉ नवाजुलहक ने महात्मा गांधी के जीवन के बारे में बताते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ राजनीतिक आजादी ही नही,बल्की एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी की और आज हम स्वच्छता की ओर तेजी से अग्रसर हो रहे हैं।

डॉ नवाजुलहक ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलाई कि मैं न गंदगी करूंगा न किसी और को करने दूंगा। सबसे पहले मैं स्वयं से, मेरे परिवार से, मेरे मुहल्ले से, मेरे गांव से एवं मेरे कार्यस्थल से स्वच्छता की शुरूआत करता हूं। मैं आज जो शपथ ले रहा हूं, वह अन्य सौ व्यक्तियों से भी करवाऊंगा।

जयंती के इस अवसर पर डॉ अनिसुररहमान, डॉ महबूब अख्तर, डॉ शम्सुद्दीन, उमा शेखावत, सरिता कुमारी मोदी, परमानन्द, अहसान अली, सुनील मेघवाल, गोपाल बीजावत व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

अजमेर कोर्ट परिसर में ‘प्लास्टिक ना बाबा ना’

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर रालसा द्वारा चलाए गए अभियान के तहत ‘प्लास्टिक ना बाबा ना’ कार्यक्रम का आयोजन ADR परिसर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय, एवं समस्त न्यायिक अधिकारीगण, ADR सचिव शक्ति सिंह शेखावत व बार एसोसिएशन अजमेर के अधिवक्ता गण, कोर्ट स्टाफ, एनजीओ स्काउट, एनसीसी कैडेट, राजकीय विद्यालय प्राचार्य मय अध्यापकगण, नगर निगम आदि की उपस्थिति में आयोजित किया गया एवं सिंगल यूज़ प्लास्टिक उपयोग ना करने की शपथ ली।