Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
किरोड़ीलाल मीणा ने की RAS भर्ती साक्षात्कार पर रोक लगाने की मांग - Sabguru News
होम Breaking किरोड़ीलाल मीणा ने की RAS भर्ती साक्षात्कार पर रोक लगाने की मांग

किरोड़ीलाल मीणा ने की RAS भर्ती साक्षात्कार पर रोक लगाने की मांग

0
किरोड़ीलाल मीणा ने की RAS भर्ती साक्षात्कार पर रोक लगाने की मांग

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के सांसद डा किरोड़ी लाल मीणा ने सोमवार से राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) द्वारा शुरू होने वाले आरएएस भर्ती-2021 के साक्षात्कार पर रोक लगाने की मांग की है।

डा मीणा ने आज यहां भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में यह मांग की। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आरएएस भर्ती परीक्षा से लेकर अब तक धांधली एवं अनियमितताएं बरती गई है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर आरएएस मुख्य परीक्षा 2021 के प्रश्न पत्र, भूगोल के 13वें प्रश्न की जानकारी साझा करने के कारण आरपीएससी के पूर्व चैयरमेन शिव सिंह राठौड की भूमिका भी संदिग्ध है।

उन्होंने आरोप लगाया कि आरएएस 2021 प्री परीक्षा में भी अनुभवहीन विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रश्न पत्र बनाया गया। छह प्रश्न आरपीएएसी की ओर से डिलीट कर दिए गए। उन्होंने कहा कि आरएएस मुख्य परीक्षा की कांपियां जांचने के लिए क्या आयोग ने फ़ुल कमिशन की बैठक में शिक्षकों का चयन किया था।

डा मीणा ने कहा कि प्रदेश की सबसे बड़ी परीक्षा आरएएस मुख्य परीक्षा 2021 की उत्तरपुस्तिकाओं की जांच प्राइवेट कॉलेजों के अनुभवहीन शिक्षकों से करवाकर आरपीएससी के वर्णित नियमों का घोर उल्लंघन किया गया है। डन्होंने आरोप लगाया कि आरएएस मुख्य परीक्षाओं में अंको में हेराफेरी कराने की मंशा से उत्तर पुस्तिकाओं को दोनों बार निजी संस्थाओं से जुड़े शिक्षकों द्वारा जांच करवाई गई।