नई दिल्ली। सुप्रीकोर्ट ने राफेल लड़ाकू विमान सौदा मामले में दिए एक बयान को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी की सांसद मीनाक्षी लेखी की अदालत की अवमानना याचिका पर 15 अप्रेल को सुनवाई करेगा।
लेखी ने राहुल गांधी के उस बयान को लेकर अवमानना याचिका दायर की है, जिसमें उन्होंने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट ने भी माना है कि चौकीदार चोर है।
राहुल गांधी ने कहा था कि पूरा देश यह कह रहा है कि चौकीदार चोर है। यह उत्सव का दिन है। शीर्ष अदालत ने इस मामले में न्याय किया है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि शीर्ष अदालत ने मान लिया है कि राफेल में कुछ भ्रष्टाचार हुआ है और यह भी मान लिया है कि चौकीदार ने ही चोरी करवाई है। गांधी का यह बयान अमेठी में नामांकन दाखिल करने के क्रम में आया था।