नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा है कि पिछले एक वर्ष के दौरान दिल्ली में एक भी आईसीयू बेड नहीं बढ़ाया गया है और दिल्ली के अस्पतालों में केवल प्रधानमंत्री राहत कोष द्वारा भेजे गए वेंटिलेटर ही उपलब्ध हैं।
भाजपा की नेता और सांसद मीनाक्षी लेखी ने मंगलवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आम आदमी पार्टी ने अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर पर केवल एक करोड़ से डेढ़ करोड़ रुपए खर्च किए और शायद ये ऑक्सीजन सिलेंडर भी आम आदमी पार्टी के विधायकों के घरों से बरामद किए गए।
लेखी ने कहा कि दिल्ली सरकार का लगातार विज्ञापन आ रहा है कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय टीका उपलब्ध कराने वाले हैं। इसके लिए अब तक ना तो निविदा आमंत्रण की गई है और ना कहीं से टीका का प्रावधान किया गया है।
उन्होंने अरविंद केजरीवाल को चुनौती देते हुए कहा कि लोगों को धोखा देना ही केजरीवाल की रणनीति रह गई है और वह सही हैं तो निविदा की प्रति दिखाएं। लेखी ने कहा कि जब भी ऑक्सीजन के ऑडिट की बात आती है तो केजरीवाल ऐसे विषयों से भागना चाहते हैं और ऑक्सीजन और पैसों के ऑडिट की बात नहीं करते हैं क्योंकि वह जानते हैं कि मोहल्ला क्लीनिक की तरह ऑक्सीजन मामले में भी जनता को धोखा दे रहे हैं।
यह भी पढें
sabguru.com/18-22/ सबगुरु अजमेर हिन्दी न्यूज
Sabguru News in English अंग्रेजी न्यूज
सबगुरु फेसबुक पेज लाइक करें, हर पल रहें अपडेट
YouTube सबगुरु न्यूज चैनल के लिए यहां क्लीक करें
Sabguru बॉलीवुड न्यूज
Sabguru अजब गजब न्यूज
Sabguru स्पोर्टस न्यूज