उडुपी। भारतीय जनता पार्टी की नेता साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहे जाने संबंधी विवादित बयान को लेकर गरमाया माहौल अभी ठंडा भी नहीं हो पाया था कि मेंगलुरु से भाजपा सांसद नलीन कुमार कटील के एक बयान ने इस विवाद को फिर भड़का दिया।
गोडसे को लेकर एक और विवाद पैदा हुआ जब कटील ने अपने ट्वीट में कहा कि नाथूराम गोडसे ने एक व्यक्ति को मारा था लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी 17 हजार से अधिक लोगों के संहार के लिए जिम्मेदार हैं।
कटील ने शुक्रवार को ट्विटर पर अपने पोस्ट में कहा कि गोडसे ने एक व्यक्ति की हत्या की, कसाब ने 72 लोगों को मारा तथा राजीव गांधी 17000 हजार लोगों के संहार के जिम्मेदार हैं और अब यह सोचना है कि कौन अधिक क्रूर है। विवादित पोस्ट के तेजी से वायरल होने और मामला तूल पकड़ने के बाद कटील ने ट्विटर से इस पोस्ट को हटा दिया।