मोतिहारी । बिहार में पूर्वी चंपारण जिले में छितौनी स्थित एक होटल के कमरे से चार लाख रुपये से अधिक नकद बरामद होने के बाद पुलिस ने शिवहर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की निवर्तमान सांसद एवं प्रत्याशी रमा देवी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि छितौनी स्थित शीतल होटल में सांसद रमा देवी के नाम से एक कमरा बुक था, जहां से कल देर रात पुलिस और आयकर विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर चार लाख नौ हजार रुपये से अधिक नकद बरामद किये हैं। इसके बाद छितौनी थाने में सांसद रमा देवी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है।
वहीं, सांसद श्रीमती रमा देवी ने अपने बचाव में कहा कि उन्हें यह राशि अपने समर्थकों एवं प्रशंसकों से चंदा के रूप में प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान चंदा लेना कोई गलत बात नहीं है। गौरतलब है कि बिहार में छठे चरण के लोकसभा चुनाव में शिवहर सीट के लिए 12 मई 2019 को मतदान होगा। इस सीट पर भाजपा ने इस बार भी श्रीमती रमा देवी को उम्मीदवार बनया है।