सिलीगुड़ी । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता एवं राज्यसभा सांसद रूपा गांगुली ने आरोप लगाया है कि जलपाईगुड़ी जिले के क्रांति क्षेत्र के उत्तर माझाग्राम से गुजरने के दौरान उनकी कार पर हमला किया गया।
गांगुली ने कहा कि सोमवार की शाम हुए इस हमले में उनका एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया। उन्होंने कहा कि वह जलपाईगुड़ी से भाजपा उम्मीदवार जयंत राय के पक्ष में उत्तर बंगाल में चुनाव प्रचार करने गई थीं और जब उनकी कार माझाग्राम से गुजर रही थी तो उस पर हमला किया गया। उन्होंने ट्वीट कर कहा “ पश्चिम बंगाल में तृणमूल के अपराधी लोकतंत्र की हत्या में जुटे हुए हैं।”
गांगुली ने कहा कि उनकी कार के अगले शीशे पर वार किया गया जिससे शीशा टूट गया। उनका एक सुरक्षाकर्मी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का जवान इस घटना में घायल हुआ है। उधर तृणमूल ने हमले से इंकार किया है। भाजपा नेता ने क्रांति थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है जिसके आधार पर स्थानीय पुुलिस जांच कर रही है।