Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
भाजपा सांसदों एवं विधायकों ने भ्रष्टाचार को लेकर राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन - Sabguru News
होम Rajasthan Jaipur भाजपा सांसदों एवं विधायकों ने भ्रष्टाचार को लेकर राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

भाजपा सांसदों एवं विधायकों ने भ्रष्टाचार को लेकर राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

0
भाजपा सांसदों एवं विधायकों ने भ्रष्टाचार को लेकर राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के सांसदों एवं विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार के शासन में भ्रष्टाचार, कुशासन, लचर कानून व्यवस्था एवं महिला अत्याचार को लेकर आज राज्यपाल कलराज मिश्र से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा एवं उचित कार्रवाई की मांग की।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल भाजपा नेता प्रदेश मुख्यालय में एकत्रित हुए और पैदल मार्च निकालकर राजभवन पहुंचे और राज्यपाल से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश जोशी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ , सांसद डा किरोड़ी लाल मीणा, रामचरण बोहरा, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, दीया कुमारी सहित अन्य कई सांसद और कई विधायक शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश की बिगड़ती कानून-व्यवस्था, भ्रष्टाचार, महिला एवं दलित उत्पीड़न और आपदा कुप्रबंधन के संबंध में ज्ञापन दिया।

प्रतिनिधिमंडल के राज्यपाल से मिलने के बाद मिश्र ने प्रतिनिधिमंडल द्वारा उनके संज्ञान में लाए विषयों पर प्रभावी कार्यवाही के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा। राज्यपाल ने मूल ज्ञापन के साथ मुख्यमंत्री को प्रेषित पत्र में उल्लेखित बिन्दुओं पर समयबद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने के लिए कहा है।।

उल्लेखनीय है कि डा किरोड़ी लाल मीणा ने हाल में राज्य के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री महेश जोशी एवं एक आईएएस अधिकारी पर केन्द्र की जल जीवन मिशन योजना के तहत कराए जा रहे कार्यों को लेकर बीस हजार करोड़ रुपए का घोटाला करने का आरोप लगाया और मंगलवार को इस मामले में अशोक नगर थाने में एफआईआर दर्ज नहीं होने पर परिवादी के साथ थाने के बाहर धरने पर बैठे और गुरुवार को पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर चाकसू थाने ले गई और धरना हटा दिया गया था। इसके बाद राजेन्द्र सिंह राठौड़ भी चाकसू थाने पहुंचे और राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने का ऐलान किया गया था।