उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के हर फैसले पर खुशी जाहिर करने वाले बीजेपी सांसद साक्षी महाराज यूपी में शराब और गुटका-पान मसाला की बिक्री को लेकर खासे नाराज हैं। उन्होंने अपनी सरकार के फैसले पर नाराजगी जाहिर की है। साक्षी महाराज ने कहा है कि लॉकडाउन जनता के जीवन रक्षा और बढ़िया स्वास्थ्य के लिए है, तो फिर शराब, बीड़ी, सिगरेट, गुटका, पान पराग आदि नशीले पदार्थों की बिक्री पर छूट क्यों ?
इससे पहले कानपुर के भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी ने भी यूपी में शराब की दुकानें खोले जाने का विरोध किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र भी लिखा है। सांसद ने कहा है कि रेड जोन में शराब की बिक्री बंद की जाए भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी ने सीएम योगी को लिखे अपने पत्र में शराब की बिक्री के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन न होने का हवाला देते हुए दुकानें बंद करने का आग्रह किया है। पत्र में लिखा है कि सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन लगाकर 40 दिनों तक मेहनत की है।
शराब की बिक्री सरकारों-सुप्रीम कोर्ट के लिए बनी सिरदर्द
केंद्र सरकार ने 1 मई को नया दिशानिर्देश जारी करते हुए रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन के आधार पर लॉकडाउन में ढील दी थी। 4 मई से लागू नए निर्देश के तहत कंटेनमेंट एरिया को छोड़कर पूरे देश में शराब की बिक्री की सशर्त अनुमति मिल गई। अब यही अनुमति न सिर्फ सरकारों बल्कि अदालतों का भी सिरदर्द साबित हो रही है। सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों से कहा कि लॉकडाउन के दौरान शराब की ऑनलाइन बिक्री और होम डिलीवरी करने की संभावना पर विचार करें।
हालांकि, संबंधित राज्य सरकार चाहें तो सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए सीधे संपर्क में आये बगैर ही शराब की ऑनलाइन बिक्री और इसकी होम डिलीवरी जैसे उपायों पर विचार कर सकती हैं। पीठ ने इसके साथ ही शराब बिक्री से संबंधित दिशा निर्देशों के खिलाफ दायर याचिका खारिज कर दी। गृह मंत्रालय को शराब की बिक्री पर राज्यों को सफाई देनी चाहिए। इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कोई साफ आदेश तो नहीं दिया लेकिन, राज्यों को शराब की होम डिलीवरी की सलाह दी है ।
केजरीवाल सरकार ने शराब खरीदने के लिए की नई व्यवस्था
देश भर में चल रहे लॉकडाउन के तीसरे चरण के बीच दिल्ली सरकार ने शराब खरीदने के लिए नई व्यवस्था शुरू की है। लॉकडाउन के तीसरे चरण के बीच लोगों को कुछ रियायत मिली है। जिसमें से शराब पर लगी पाबंदी को भी हटाया गया है। जिसके बाद लोगों की भीड़ शराब की दुकानों पर उमड़ आई। लोगों को राहत देने के लिए और भीड़ को कम करने के लिए दिल्ली सरकार ने ई-टोकन जारी किए हैं। सरकार ने इसके लिए एक लिंक भी जारी किया है।
जिस पर जाकर ये कूपन लिया जा सकता है। इसमें समय निर्धारित किया जाएगा, जिस समय पर जा कर शराब खरीद सकते हैं। दिल्ली सरकार ने भी शर्तों के साथ 200 शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति दी थी । अगर कोई शराब खरीदना चाहता है तो सरकार द्वारा जारी किए गए लिंक पर जाकर दुकान से शराब लेने के लिए जाने का समय तय कर सकता है।
शिवसेना ने भी केंद्र सरकार पर किया कटाक्ष
लॉकडाउन में शराब बिक्री की छूट देने पर शिव सेना सांसद संजय राउत ने सवाल उठाए हैं। राउत कहा कि अंतिम संस्कार में सिर्फ 20 लोगों के शामिल होने की इजाजत है लेकिन, शराब की दुकान पर 1 हजार लोग इकट्ठे हो सकते हैं। राउत ने कटाक्ष करते हुए कहा कि मृत शरीर में आत्मा नहीं होती और दुकानों में स्पिरिट होता है । क्या इसलिए वहां ज्यादा लोगों को छूट दी जा रही है। गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिल श्रीवास्तव ने 5 मई को सोशल डिस्टेंसिंग की गाइडलाइन बताई थीं।
उन्होंने कहा था कि शादी के फंक्शन में 50 से ज्यादा लोग इकट्ठे नहीं हो सकते। वहीं अंतिम संस्कार में 20 लोगों से ज्यादा के शामिल होने की इजाजत नहीं दी जाएगी। केंद्र सरकार ने 4 मई से शुरू हुए लॉकडाउन के तीसरे फेज में शर्तों के साथ शराब बिक्री की छूट दी है। वहीं महाराष्ट्र ने भी शराब की दुकानें खोलने का फैसला लिया था लेकिन, दुकानों पर भीड़ को देखते हुए फैसला वापस ले लिया।
शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार
यह भी पढें
चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के निर्वाचन क्षेत्र केकडी में कोरोना पाॅजिटिव ने दी दस्तक
राजस्थान में 76 नए केस, कोरोना संक्रमितों की संख्या 3655 पहुंची
टोंक MP सुखबीर सिंह और MLA कन्हैय्या लाल सहित 16 के खिलाफ केस दर्ज
अजमेर : कोरोना पाॅजिटिव गर्भवती महिला की JLN अस्पताल में डिलेवरी
मुख्यमंत्री गहलोत के क्षेत्र में भी असफल, सरकार करे आत्मविश्लेषण : शेखावत
निम्बाहेड़ा में संक्रमित की संख्या बढकर 134, केंद्रीय दल ने किया दौरा
अमित शाह के स्वास्थ्य संबंधी फर्जी ट्विटर संदेश, सायबर पुलिस ने 4 को पकडा
केकडी में मनिहारी की दुकान में भीषण आग से लाखों का नुकसान
सिरोही : व्यापारी नेताओं की घोषणा, बाजार बन्दी के फरमान से लोग परेशान
गैंगरेप आरोपियों की मेडिकल जांच कराने पहुंची पुलिस की डाक्टरों से भिडंत
लगातार तीसरे दिन सामने आया पॉजिटिव केस, सिरोही में तीसरा केस डिटेक्ट
राजस्थान : पाकिस्तान की सीमा से टिड्डीयों का हमला तेज
रेलवे ट्रैक पर नहीं सोने के कारण बच गई चार श्रमिकों की जान