नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को राष्ट्रीय महिला मोर्चा की अध्यक्ष रेखा गुप्ता को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के मेयर पद के लिए उम्मीदवार घोषित किया।
भाजपा के एमसीडी चुनाव प्रभारी आशीष सूद ने कहा कि पार्टी मेयर चुनाव के लिए उम्मीदवार उतारकर अपने लोकतांत्रिक अधिकारों को पूरा कर रही है। उन्होंने कहा कि एमसीडी चुनावों में भाजपा का वोट शेयर बढ़ा है और हम दिल्ली के नागरिकों के विकास कार्यों के लिए तैयार हैं।
उन्होंने विश्वास जताया कि निर्वाचित पार्षद गुप्ता को एमसीडी में उनके लंबे अनुभव के कारण इस पद के लिए चुनेंगे। गुप्ता भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य और दिल्ली भाजपा की महासचिव रह चुकी हैं। भाजपा ने डिप्टी मेयर पद के लिए राम नगर वार्ड से निर्वाचित कमल बगड़ी को प्रत्याशी बनाया है।
इससे पहले सोमवार को आम आदमी पार्टी ने शैली ओबेरॉय को मेयर और मोहम्मद इकबाल को डिप्टी मेयर पद के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया था। दोनों ने चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। हाल में हुए एमसीडी चुनावों में आप ने 134 सीटों के बहुमत के साथ जीत हासिल की, जबकि भाजपा के पास 105 और कांग्रेस के पास नौ सीटें हैं।