Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राजस्थान में 2023 में प्रचंड बहुमत की भाजपा सरकार बनेगी : जेपी नड्डा - Sabguru News
होम Breaking राजस्थान में 2023 में प्रचंड बहुमत की भाजपा सरकार बनेगी : जेपी नड्डा

राजस्थान में 2023 में प्रचंड बहुमत की भाजपा सरकार बनेगी : जेपी नड्डा

0
राजस्थान में 2023 में प्रचंड बहुमत की भाजपा सरकार बनेगी : जेपी नड्डा

सवाईमाधोपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी होने का आरोप लगाते हुए दावा किया है कि राज्य में वर्ष 2023 में आगामी विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनेगी।

नड्डा आज अनुसूचित जनजाति विशिष्टजन सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जनविरोधी अशोक गहलोत सरकार को हमें सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए पूरी मजबूती से अभी से जुटना है, कांग्रेस की यह ऐसी सरकार है जो पूरी तरह भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी हुई है इनके पास भ्रष्टाचार करने के अलावा कोई दूसरा काम नहीं है।

धौलपुर जिले में इनकी सरकार के एक विधायक द्वारा अपने साथ गुंडों को ले जाकर इंजीनियर के पैर तोड़ दिए और इनकी ही पार्टी के एक विधायक के पुत्र पर दुष्कर्म के आरोप लगे हैं और एक विधायक का ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह एसएचओ को गाली दे रहे हैं, तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कांग्रेस सरकार के शासन में खुलेआम गुंडागर्दी, लूट, हत्या, डकैती, पेपर माफिया बजरी माफिया आदि यह सब खुलेआम हो रहा है।

उन्होंने कहा कि वहीं केन्द्र की मोदी सरकार जन कल्याणकारी योजनाओं से आदिवासियों के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर ही है, जिसमें जनधन, उज्जवला, उजाला, पीएम किसान सम्मान निधि इत्यादि तमाम ऐसी योजनाएं हैं जिनमें से सर्वाधिक लाभ आदिवासियों को दिया जा रहा है। नड्डा ने कहा कि मोदी सरकार में अनुसूचित जनजाति के आठ मंत्री हैं, और राजस्थान से भी अनुसूचित जनजाति के भाजपा के कई सांसद मोदी सरकार में हैं।

उन्होंने कहा कि हम सब जानते हैं कि भाजपा सबका साथ, सबका विश्वास, सबका प्रयास इस मंत्र को लेकर चलती है और जब मैं यह कहता हूं कि सबका साथ, सबका विश्वास, सबका प्रयास तो बिना आदिवासी भाईयों के यह संभव नहीं है, आदिवासियों सहित सभी 36 कौम के समर्थन व आशीर्वाद से राजस्थान में 2023 में प्रचंड कमल खिलाएंगे और भाजपा की सरकार बनाएंगे।

उन्होंने कहा कि अगर हम बात करें वीर योद्धा महाराणा प्रताप की लडाई की तो उस लड़ाई में भील समुदाय ने योगदान दिया, जो महाराणा प्रताप के साथ कंधा से कंधा लगाकर खडे रहे वो इतिहास के पन्नों में दर्ज है, इन बातों को भी हम लोगों को ध्यान में रखना चाहिए कि किस तरीके से हमारे देश की आजादी के लिए हमारे आदिवासी समुदाय ने योगदान दिया।