नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि परिषद ने देश सेवा में अपना योगदान देते हुए राष्ट्र के पुनर्निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। एबीवीपी की स्थापना बलराज मधोक ने नौ जुलाई 1951 को की थी।
भाजपा अध्यक्ष ने शुभकामना संदेश देते हुए ट्वीट किया कि ज्ञान, शील और एकता के मंत्र के साथ युवाओं को संस्कारित करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सदैव छात्र शक्ति से सामाजिक एकजुटता का परिचय दिया है एवं पिछले 72 वर्षों से निरंतर देश सेवा में अपना योगदान देते हुए राष्ट्र के पुनर्निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
राष्ट्रीयता की भावना से पुष्ट विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस की परिषद के सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक शुभकामनाएं। मैं सौभाग्यशाली हूँ कि मुझे लंबे समय तक इस संगठन में पूर्णकालिक कार्यकर्ता के रूप में काम करने का अवसर प्राप्त हुआ।