सिरोही। भाजपा जिला अध्यक्ष नारायण पुरोहित ने जिला उपाध्यक्ष ताराराम माली के मार्फत अतिरिक्त जिला कलेक्टर रीछपाल बुरडक को ज्ञापन सौंप जिले में ग्रामीणों को रोजगार मिल सके इस हेतू नरेगा कार्य स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग में सहयोग करने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से वोलेंटियरी सेवा देने का प्रस्ताव भेजा है।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी चिराग रावल के अनुसार ज्ञापन में जिलाध्यक्ष ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब मजदूर व श्रमिक वर्ग के लिए मनरेगा कार्य शुरू करवाने के निर्देश दिए हैं। सिरोही जिले में मजदूर व श्रमिक वर्गों को आर्थिक सहायता मिले इसके लिए सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए शीघ्र ही पूरे सिरोही जिले में सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के रोजगार हेतू कोविड 19 के तहत नियत गाइडलाइन में मनरेगा कार्य शुरू करवाया जाए।
उन्होंने अनुरोध किया कि अगर प्रशासन को मनरेगा कार्य में शुरू करवाने के दौरान सोशल डिस्टेंस और कोविड प्रोटोकॉल लागू करवाने में कोई सहयोग की आवश्यकता है तो इसके लिए भाजपा कार्यकर्ता वॉलिंटियरी सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने अनुरोध किया कि शीघ्र ही पूरे जिले में मनरेगा कार्य शुरू कराया जाए जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को रोजगार मिल सके।