सबगुरु न्यूज-सिरोही। भाजपा जिलास्तरीय बैठक आशापुरी टेकरी माताजी के परिसर में गोपालन राज्यमंत्री ओटाराम देवासी व जिला संगठन प्रभारी नरेन्द्र कच्छावाह के सान्निध्य व जिलाध्यक्ष लुम्बाराम चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 जनवरी को बाडमेर के पचपदरा में बनने वाली रिफाइनरी का शिलान्यास करेंगे। उन्होंने इस अवसर पर होने वाली जनसभा में भाजपा कार्यकर्ताओं को ले जाने की व्यवस्थाओं के बारे बताया।
जिला संगठन प्रभारी नरेन्द्र कच्छावाह व जिलाध्यक्ष लुम्बाराम चौधरी ने बताया कि 14 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बाडमेर के पचपदरा में रिफाइनरी का शिलान्यास व जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके लिए सिरोही जिले की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से दस हजार कार्यकर्ताओं को ले जाना है।
भाजपा जिला प्रवक्ता रोहित खत्री ने बताया कि सभी मंडल अध्यक्षों को निर्देश दिया कि तीन दिन में अपने अपने मंडल की बैठक कर बाडमेर के पचपदरा में जाने वाले कार्यकर्ताओं की लिस्ट बना कर जिलाध्यक्ष को देवें और साथ ही बूथ कार्य समिति के सदस्यों की सूची भी जमा करवाएं। बाडमेर के पचपदरा में कार्यकर्ताओं को ले जाने की व्यवस्थाओं को लेकर प्रभारी बनाए गए।
जिला उपाध्यक्ष एवं नवमतदाता अभियान के समन्वयक हिम्मतराज पुरोहित ने बताया कि एक जनवरी से 15 जनवरी तक नवमतदाता अभियान में मंडलों की बैठकें कर डोर टू डोर जा कर नवमतदाताओं का पंजीकरण करें।
इस बैठक में विधायक समाराम गरासिया, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष तारा भंडारी, जिला महामंत्री दिनेश बिंदल, कालुराम जणवा, मदनसिंह देवडा, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक कमलेश दवे, सभापति ताराराम माली, नगर निकाय अध्यक्ष सुरेश सिंदल, सुरेश थिंगर, यूआईटी अध्यक्ष सुरेश कोठारी, प्रधान पूछांराम मेघवाल, जिला उपाध्यक्ष भवानीसिंह सिंदल, दुर्गाराम गरासिया, अशोक पुरोहित, नारायणसिंह, विजय गोठवाल, सूरजपालसिंह, भंवर परमार, हेमलता पुरोहित, पुष्पा कुंवर, महालक्ष्मी झा, जुजारसिंह परिहार, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष गणपतसिंह, हरीश दवे, मंडल अध्यक्ष नरपतसिंह राणावत, ईश्वरचंद डागा, गणपतसिंह देवडा, नैनसिंह राजपुरोहित, प्रकाश भाटी, कालूराम चौधरी, भैराराम माली, डायालाल दवे, पुखराज प्रजापत, एसी मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रकाश मेघवाल, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष मनीश मारेवाल, सुरेश बारोठ, शैलेश, कालुराम सेन मौजूद थे।