Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
bjp office bearer wave green flga to awareness rath in sirohi
होम Rajasthan Barmer भाजपा पदाधिकारियों ने जागरूकता रथ को दी रवानगी

भाजपा पदाधिकारियों ने जागरूकता रथ को दी रवानगी

0
भाजपा पदाधिकारियों ने जागरूकता रथ को दी रवानगी
bjp officebearer fwaves green flag for awareness rath of bjp in sirohi
bjp officebearer fwaves green flag for awareness rath of bjp in sirohi

सबगुरु न्यूज-सिरोही। भाजपा पदाधिकारियों ने बुधवार को भाजपा व एचपीसीएल राजस्थान रिफायनरी लिमिटेड के तत्वावधान में सिरोही जिले में केन्द्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी फ्लेगशिप योजनाओं तथा रिफायनरी के प्रसार प्रचार के लिए आये वाहन अभियान रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

भाजपा जिला मीड़िया सम्पर्क प्रमुख हरीश दवे ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि यह रथ तीनों विधानसभा क्षैत्रो में जायेगा जिसके साथ मण्ड़लवार प्रभारी तय होंगे। सवेरे 11ः00 बजे सरजावाव दरवाजा, 12ः00 बजे सरके एम विद्यालय तथा दोपहर 03ः00 बजे सिरोही नगर परिषद के बाहर रथ द्वारा राजस्थान के ख्याति प्राप्त कलाकारों द्वारा नुक्कड नाटक किया जाएगा।

केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं की प्रदर्शिनी प्रोजेक्टर से दिखाई जायेगी। जिससे की लोगों को जानकारी मिलने से वो लाभान्वित हो सकें। इसके प्रभारी नगर अध्यक्ष सुरेश सगरवंषी व महामंत्री महिपालसिंह चारण रहेंगे।
केन्द्र व राजस्थान सरकार के संयुक्त प्रयासों से पचपदरा बाड़मेर में 16 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों एचपीसीएल द्वारा 50 हजार करोड़ की लागत से बनने वाली रिफायनरी के उद्घाटन होगा।

इसके बाद प्रदेश में विकास के द्वार खुुलेंगें युवाओं का रोजगार के कारण प्लायन रूकेगा तथा हजारो की तादाद में रोजगार के अवसर खुलेगंें व सडको का भी कायाकल्प होकर प्रदेष स्वर्णिम राजस्थान की ओर अग्रसर होगा। रथ को रवानगी देते समय भाजपा जिलाध्यक्ष लुम्बाराम चैधरी, भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष श्रीमती रक्षा भण्ड़ारी, विधानसभा की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती तारा भण्डारी मण्ड़ल, उप सभापति धनपतसिंह राठौड़, अध्यक्ष सुरेश सगरवंशी, महामंत्री महिपालसिंह चारण, एड़वोकेट शैतान खरोर, समाजसेवी श्रीमती रतन बाफना, पार्षद जितेन्द्र खत्री, मगन मीणा व भाजपा के कई पदाधिकारी व कार्यकता उपस्थित थे।