जयपुर। भारतीय जनता पार्टी जयपुर शहर द्वारा जनजागरण अभियान के तहत नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में शहर के करीब पांच हजार घरों से पतंगें उड़ाकर कानून के संबंध में लोगों को जागरूक किया जाएगा।
भाजपा शहर जिलाध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता ने बताया कि मकर संक्रान्ति से पूर्व बारह से चौदह जनवरी तक जयपुर शहर के करीब पांच हजार घरों से पतंगें उड़ाई जाएगी।
जन जागरण अभियान के संयोजक पुनीत कर्णावट ने बताया कि तेरह जनवरी लोहड़ी के अवसर पर सौ से अधिक स्थानों पर विभिन्न विकास समितियों के माध्यम से नागरिकता संशोधन कानून के संदर्भ में पोस्टर, बैनर, लगाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा।
जन जागरण अभियान के समन्वयक लक्ष्मीकान्त पारीक ने बताया कि सीएए के समर्थन में समस्त विधानसभाओं में रैलियों का आयोजन तथा आगामी सप्ताह में तीस से अधिक गोष्ठियों का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें विभिन्न वर्गो डॉक्टर, वकील, सीए, शिक्षक, व्यापारी, एससी, एसटी, अल्पसंख्यक समुदाय सहित विभिन्न समुदाय के लोगों की अलग-अलग गोष्ठियों आयोजित कि जाएगी, जिससे कांग्रेस सरकार द्वारा इस कानून को लेकर लोगों में फैलाये जा रहे भ्रम को दूर किया जा सके।