अजमेर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की विधानसभा चुनाव के लिये प्रवर्तित चार में से एक परिवर्तन संकल्प यात्रा 14 सितंबर की शाम अजमेर शहर में पहुंचेगी।
अजमेर भारतीय जनता पार्टी शहर अध्यक्ष रमेश सोनी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि संगठन ने प्रदेश में कांग्रेस सरकार की नाकामी के खिलाफ पूरे साढ़े चार साल से ज्यादा समय तक जनता के बीच रहकर आवाज उठाने का काम किया है और अब परिवर्तन संकल्प यात्रा के जरिये आखरी कील ठोकने का काम किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि यात्रा दोपहर 3 बजे किशनगढ़ से अजमेर के लिए प्रस्थान कर यहां पहुंचेगी। जिसका सबसे पहले महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय चौराहे पर अभूतपूर्व स्वागत किया जायेगा। उसके बाद जिला न्यायालय के बाहर, अम्बेडकर सर्किल, अग्रसेन चौराहा, गांधी भवन सहित 24 स्थानों पर स्वागत होगा।
अजमेर संगठन सहप्रभारी बीरमदेव सिंह ने कहा कि साढ़े चार साल निष्क्रिय रहने वाली गहलोत सरकार आखरी छह महिने लालीपॉप देने का काम कर रही है। उनके मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे। भाजपा राज्य में बड़े अंतर से सरकार बनायेगी। उन्होंने गहलोत-पायलट विवाद पर पटाक्षेप को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि दोनों के मतभेद जनता जानती है और वो ही चुनाव में करारा जवाब देगी।
उल्लेखनीय है कि अजमेर की ओर आने वाली यात्रा को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने 4 सितंबर को रामदेवरा से रवाना किया था। यह अजमेर संभाग सहित राज्य के 51 विधानसभा क्षेत्र में घूमती हुई 2574 किलोमीटर का सफर तय कर रही है।