Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
congress vs bjp - चोट आतंकवाद पर, दर्द कांग्रेस को क्यों ? - Sabguru News
होम Breaking चोट आतंकवाद पर, दर्द कांग्रेस को क्यों ?

चोट आतंकवाद पर, दर्द कांग्रेस को क्यों ?

0
चोट आतंकवाद पर,  दर्द कांग्रेस को क्यों ?
bjp-comment-on-congress
bjp-comment-on-congress
bjp-comment-on-congress

बडा सवाल यह है कि पाकिस्तान पर सैनय कार्रवाई किए जाने पर कांग्रेस आखिरकार क्यों बौखलाती है। बीजेपी नीत एनडीए सरकार और आम जन बेबाकी से पाक पर कार्रवाई को उचित ठहरा रहे हैं। ऐसे में मोदी विरोध के चलते कांग्रेस की ओर से की जा रही बयानबाजी सीधे तौर पर पाकिस्तान के प्रति नरम रुख वाली है।

सीमा पर जिस तरह के हालात बने हुए हैं वह आखिर क्यों उपजे। बीजेपी का आतंकवाद के प्रति कडा रुख और सरकार की पाक में शरण पाए आतंकियों पर हवाई हमले जैसी कार्रवाई समय की मांग थी। आजादी के बाद से पडोसी देश पाकिस्तान के साथ मित्रवत नहीं रहे। कश्मीर मुद्दा लगातार बना हुआ है। अब जब मोदी सरकार सैन्य ताकत के बल पर पाकिस्तान को करारा जवाब दे रहे हैं तो कई विपक्षी राजनीतिक दल व उनके प्रतिनिधि किसी ना किसी बहाने से बीजेपी को दबाने का प्रयास कर रहे हैं।

कांग्रेस के प्रवक्ता ने ही बताई कांग्रेस सच्चाई

प्रमुख विपक्षी दल समेत विपक्षी पार्टियों के नेता एयर स्ट्राइक के सबूत मांग रहे हैं, इतना ही नहीं बल्कि इसे चुनावी फायदे के लिए की गई गई कवायद ठहराने से भी नहीं चूक रहे। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब मोदी ने भारतीय सेना को  पाकिस्तान के खिलाफ करारा जवाब देने की छूट दी। भारतीय सेना ने सफल एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान को मिमियाने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद कांग्रेस ने यह सवाल खड़े किए कि आखिर इसका क्या सबूत है। क्या वाकई में कोई हवाई सर्जिकल स्ट्राइक हुई भी है या नहीं। इस तरह के सवालों से यह समझ में आता है कि कांग्रेसी देश के बारे में नहीं बल्कि अपनी पार्टी के बारे में सोच रही है।

 

View this post on Instagram

 

चोट आतंकवाद पर तो दर्द कांग्रेस को क्यों?

A post shared by BJP – Bharatiya Janata Party (@bjp4india) on

देश के लिए कौन तैयार खड़ा है

मसला यह नहीं है कि कौन सही है और कौन गलत, मसला यह है कि देश के लिए कौन तैयार खड़ा है। अगर किसी समझदार से तो क्या ना समझ से भी पूछो तो वह भी कह उठेगा कि मोदी ने पाकिस्तान के द्वारा पोषित किए जा रहे आतंकवाद को खत्म करने के लिए बहुत ही जबरदस्त प्रयास किए हैं। मोदी ने ऐसी स्थिति पैदा कर दी है कि पाकिस्तान अगला कोई भी कदम उठाने से पहले सौ बार जरूर सोचेगा और यदि ऐसा कुछ होता है तो उसका मुंह तोड़ जवाब पाकिस्तान को मिलेगा।

 

View this post on Instagram

 

भारत के वीरों जिंदाबाद।

A post shared by BJP – Bharatiya Janata Party (@bjp4india) on

पाकिस्तान की अब खैर नहीं

मोदी ने सीआरपीएफ हमले के बाद पुलवामा में जो भी देखा जिसका वीडियो भी सभी लोगों तक पहुंच गया है जो कि बहुत ही दर्दनाक था रोंगटे खड़े कर देने वाला था ऐसी स्थिति में मोदी ने घटना के दिन ही यह ऐलान कर दिया था कि पाकिस्तान की अब खैर नहीं है आतंकवादियों को इसका करारा जवाब मिलेगा और यह जवाब कब मिलेगा, कैसे मिलेगा , किस तरह से मिलेगा, यह सब हमारी भारतीय सेना तय करेगी और इस ऐलान के 13 वे दिन ही पाकिस्तान में आतंकवादियों के कई कैंप उड़ा दिए गए जिसमें लगभग 300 से ज्यादा आतंकवादियों के मारे जाने की खबर सामने आई लेकिन इतना होने के बाद भी कांग्रेस इसका सबूत मांगती है तो यह बड़ी ही अजीब बात है। यहां बात यह नहीं है कि यह हमला हुआ या नहीं हुआ बात यहां यह मायने रखती है किस देश के हित में आप कितना बोलते हैं।

कांग्रेस कर रही है देश की सेना के पराक्रम को कमजोर

आप यदि देश की सेना की ताकत को नहीं समझते और इस तरह की बातें करते हैं की हमारी जवाबी कार्यवाही का क्या सबूत है तो हम अब हमारी देश की सेना के पराक्रम को ही कमजोर कर देते हैं और हमारे दुश्मन की ताकत को बढ़ाने का एक अच्छा खासा कदम उठा देते हैं।

बीजेपी ने इंस्टाग्राम पर बताई कांग्रेस की दशा

इसके विपक्ष में बीजेपी ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें भी शेयर करें और राहुल गांधी के कुछ वीडियो भी शेयर किए हैं जिसमें आपको नजर आएगा कि बीजेपी सोशल मीडिया के माध्यम से पूरी कांग्रेस पार्टी को क्या कहना चाहते हैं यदि आपको यह वीडियो नहीं देख पा रहे हैं तो आप हमारी वेबसाइट पर सीधे जाकर यानी sabguru.com/18-22 विजिट करके भी देख सकते हैं।

राहुल ने कहा राफेल भारत ने 1600 रुपए में ख़रीदा

 

View this post on Instagram

 

We’d told you we got a better deal on Rafale. See, now even Rahul Gandhi agrees 🙂

A post shared by BJP – Bharatiya Janata Party (@bjp4india) on

जब राहुल गाँधी बोल पड़े की हाँ पाकिस्तान पर हमला हुआ था